JAIPUR के डॉक्टर के खिलाफ भोपाल में मामला दर्ज, दहेज नहीं मिला तो ट्रिपल तलाक


भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला डेंटिस्ट को उसके डॉक्टर पति ने triple talaq देकर घर से निकाल दिया। दोनों की शादी को तीन साल हो चुके थे। पीड़िता की शिकायत के अनुसार, पति शादी के बाद से ही dowry में कार और 10 लाख रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहा था। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। 

महिला थाना प्रभारी अंजना दुबे ने बताया कि 30 वर्षीय पीड़िता भोपाल की Lakepearl Colony में रहती है और पेशे से dentist है। उनके पति राजस्थान के जयपुर में doctor हैं। दोनों की शादी 2022 में हुई थी। शादी के बाद से ही पति dowry harassment के तहत कार और 10 लाख रुपये की मांग को लेकर पत्नी के साथ domestic violence करता था।

कार देने के बाद भी नहीं रुकी प्रताड़ना

पीड़िता के मायके वालों को लगा कि कार देने से पति का व्यवहार सुधरेगा। इसके चलते उन्होंने कार की मांग पूरी कर दी। हालांकि, इसके बाद भी पति ने मारपीट और physical abuse जारी रखा। कुछ दिन पहले पति ने गर्म प्रेस से पीड़िता का हाथ जला दिया, जिससे उसकी स्थिति और गंभीर हो गई।

तीन तलाक के बाद घर से निकाला

पिछले दिनों आरोपी पति ने triple talaq देकर पत्नी को घर से निकाल दिया। पीड़िता किसी तरह जयपुर से भोपाल अपने मायके पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजनों के साथ Mahila Thana पहुंचकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद आरोपी पति के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *