MP TOP NEWS TODAY: लोकतंत्र सेनानियों का इलाज का खर्चा उठाएगी मोहन सरकार, थाना प्रभारी को HC से मिली अनोखी सजा, रुद्रप्रयाग में धार के श्रद्धालु की मौत, रेत परिवहन पर लगी रोक, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 26 जून क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

70 साल से ऊपर वाले सेनानियों के इलाज का खर्चा उठाएगी सरकार

मुख्यमंत्री निवास में लोकतंत्र सेनानी सम्मेलन में सीएम डॉ मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की है। कहा- 70 साल से ऊपर वाले लोकतंत्र सेनानियों का इलाज का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी। एयर एंबुलेंस की सुविधा हम अपने सरकार के माध्यम से देंगे। खाद को लेकर किसानों के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा – खाद की संकट प्रदेश में नहीं है कांग्रेस खुद खंड-खंड में बंटी है। कांग्रेस में नेताओं की किल्लत है, खाद की नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- 90 डिग्री वाले ओवरब्रिज पर CM डॉ मोहन का बड़ा बयान: कहा- टेक्निकल फॉल्ट दूर करने के बाद होगा लोकार्पण, जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई

सिंधिया ने नई स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। रेल प्रशासन ने यात्रियों की लंबी दूरी की यात्रा को सुगम बनाने एवं मध्य प्रदेश से दक्षिण भारत के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी को सशक्त करने के लिए ग्वालियर–एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन चलाई है। इसका उद्घाटन आज, 26 जून को किया गया। गाड़ी संख्या 01086 ग्वालियर – एसएमवीटी बेंगलुरु उद्घाटन सेवा विशेष ट्रेन का संचालन किया गया। पढ़ें पूरी खबर

रुद्रप्रयाग में MP के श्रद्धालु की मौत

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में हुए हादसे में मध्यप्रदेश के एक श्रद्धालु की मौत हो गई है जबकि पत्नी लापता और 10 साल का मासूम सुरक्षित है। हादसे में धार जिले के राजगढ़ निवासी विशाल सोनी 42 वर्ष की मौत हो गई है। पत्नी गौरी 41 वर्ष लापता और बेटा पार्थ 10 साल सुरक्षित बताए जा रहे है। हादसे के बाद एमपी की पुलिस उत्तराखंड पुलिस से सतत संपर्क में है। पढ़ें पूरी खबर

थाना प्रभारी को हाई कोर्ट से मिली अनोखी सजा

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने आदेश का पालन नहीं करने पर सतना जिले के कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र द्विवेदी को अनोखी सजा सुनाई है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि टीआई आम, जामुन, महुआ, अमरूद आदि के 1000 फलदार पौधे लगाएंगे। यह आदेश जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस अवनीन्द्र कुमार सिंह की बेंच ने दिया। कोर्ट ने नाबालिग से दुराचार के एक गंभीर मामले में पीड़िता को समय पर नोटिस तामील न कराने की लापरवाही के चलते थाना प्रभारी को ये सजा सुनाई है। पढ़ें पूरी खबर

रेत परिवहन पर लगी रोक

मध्य प्रदेश में रेत परिवहन पर रोक लगाई गई है। रेत खदानों से खनन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। प्रदेश में एक जुलाई से तीन महीने तक रेत खनन नहीं होगा। मानसून के चलते यह फैसला लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

दर्द से तड़प रहे थे घायल, कागजी कार्रवाई करती रही खाकी

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां इंसान की जान से ज्यादा कागज की अहमियत दिखी! घायल लोग सड़क पर तड़पते रहे और पुलिस पंचनामा बनाती रही! घायल लोग दर्द से कराह रहे थे, मदद के लिए पुकार रहे थे, लेकिन पुलिस की संवेदना कहीं गुम हो चुकी थी। आखिर पुलिस के लिए क्या ज्यादा जरूरी है इंसान की जान या पंचनामा ? पढ़ें पूरी खबर

गुस्साए ग्रामीणों ने मंत्री को घेरा

मध्यप्रदेश के गुना जिले में प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को उस वक्त विचित्र स्थिति का सामना करना पड़ा जब ग्रामीणों ने उनकी कार को घेर लिया। इतना ही नहीं गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें कार से उतरने भी नहीं दिए। ग्रामीणों ने वापस जाओ (गो बैक) के नारे लगाए। महिलाएं कार की बोनट पर हाथ पटक कर विरोध कर रही थी। पुलिस ने किसी तरह भीड़ से मंत्री को सुरक्षित निकाला। पढ़ें पूरी खबर

पुलिस को BSNL पर नहीं रहा अब भरोसा

अपनी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे बीएसएनल (भारत संचार निगम लिमिटेड) को जोर का धक्का धीरे से लगा है। मध्यप्रदेश पुलिस को बीएसएनएल की सेवाओं में अब भरोसा नहीं रहा। यही वजह है कि उसने मध्यप्रदेश के सभी मैदानी कर्मचारियों को मोबाइल नंबर एयरटेल में पोर्ट कराने का फरमान सुना दिया है। इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

जबलपुर में लगी किसानों की चौपाल

मध्य प्रदेश सरकार किसानों को प्राकृतिक खेती के लाभ समझाने के लिए ‘एक चौपाल प्राकृतिक खेती के नाम’ कार्यक्रम शुरू कर रही है। इसकी शुरुआत आज गुरुवार को जबलपुर से हुई। इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कृषि मंत्री इंदर सिंह कंसाना शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर

शख्स की पीट-पीटकर हत्या

मध्य प्रदेश के सतना जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां जमीनी विवाद के चलते दो लोगों ने एक शख्स की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो परिजनों ने शव ले जाने से मना कर दिया. उनका कहना है कि पहले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *