MP NEWS – ग्वालियर में SPA लेने आए मुरैना के 3 आरक्षक गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के मुरैना से नजदीकी शहर ग्वालियर में स्पा सर्विस लेने गए 3 पुलिस आारक्षकों को ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्पा सेंटर संचालक ने आरोप लगाया है कि तीनों ने स्पा लिया, फिर लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार किया, उन्हे अपने साथ ले जाने का प्रयास किया, विवाद किया और सर्विस चार्ज भी नहीं दिया।
कार के नंबर और CCTV से पकड़े गए
घटना मंगलवार रात ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपियों की कार के रजिस्ट्रेशन नंबर और CCTV रूट से जांच की। तब पता चला कि तीनों मुरैना ट्रैफिक पुलिस में आरक्षक हैं। ग्वालियर के एडिशनल एसपी शियाज केएम ने बताया कि तीनों आरोपियों को बुधवार रात मुरैना से गिरफ्तार किया है। वे मुरैना से ग्वालियर के स्पा सेंटर में क्यों पहुंचे और क्या वे नशे की हालत में थे, ये जांच की जा रही है।
पुलिस यूनिफार्म में नहीं थे
मुरैना के यातायात थाना प्रभारी संतोष भदौरिया ने कहा, ‘तीनों आरक्षकों के खिलाफ अभद्रता करने की शिकायत सामने आई है। तीनों सादा कपड़ों में थे। केवल खाकी पेंट पहने हुए थे। मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया जा चुका है।’
CCTV फुटेज में मुरैना जाती दिखी कार
पुलिस के मुताबिक, ग्वालियर के गोविंदपुरी स्थित स्पा सेंटर में आरक्षक आशुतोष सिकरवार, रामकुमार गुर्जर और नरेंद्र ने सर्विस ली। बाद में महिला स्टाफ से छेड़खानी शुरू कर दी। मारपीट कर कार से भाग निकले।
बुधवार सुबह घटना की जानकारी SP धर्मवीर सिंह को मिली तो उन्होंने अज्ञात कार चालकों पर FIR के निर्देश दिए। FIR होने के बाद पुलिस ने कार के नंबर और CCTV फुटेज के आधार पर पड़ताल की तो कार मुरैना के रूट पर जाते हुए दिखी। कार मुरैना ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ आरक्षक की निकली।
विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।