MP TOP NEWS TODAY: गर्भवती रेप पीड़िता की दोबारा होगी काउंसलिंग, विधानसभा मानसून सत्र की अधिसूचना जारी, बाढ़ से पहले 18 विभागों की समीक्षा, दर्दनाक हादसे में 8 की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 24 जून क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

गर्भवती रेप पीड़िता की दोबारा होगी काउंसलिंग

मध्यप्रदेश में 30 सप्ताह से ज्यादा की गर्भवती रेप पीड़िता की फिर से काउंसलिंग कराई जाएगी। हाईकोर्ट ने लड़की के माता-पिता की फिर से काउंसलिंग कराने के निर्देश दिए है। न्यायिक महिला अधिकारी के साथ डॉक्टर की टीम और CWC की एक सदस्य मौजूद रहेगी। 30 सप्ताह से ज्यादा का गर्भ होने के चलते दोबारा काउंसलिंग कराई जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट में भ्रूण के जिंदा पैदा होने की संभावना है। रिपोर्ट में गर्भपात करने में महिला का जान को खतरा बताया गया है। पढ़ें पूरी खबर

MP में बाढ़ से पहले 18 विभागों की समीक्षा

 मध्य प्रदेश में बाढ़ से पहले 18 विभागों की समीक्षा बैठक हुई। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभागों को अहम निर्देश जारी किए गए है। बाढ़ वाले जिलों के साथ साथ तैयारी को पूरा करने के निर्देश दिए गए है। राजस्व विभाग सहित कई विभागों को अलर्ट रहने को कहा गया है। राहत बचाव कार्य के लिए सेना की भी मदद ली जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

विधानसभा मानसून सत्र की अधिसूचना जारी

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अगले महीने से शुरू होगा। विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। एमपी विधानसभा मानसून सत्र में डॉ मोहन यादव की सरकार विधेयकों के साथ पहला अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। पढ़ें पूरी खबर

दर्दनाक हादसे में 8 की मौत

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में आज मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. जहां करंट की चपेट में आने से तीन लोग जिंदा जल गए और उनकी मौके पर मौत हो गई. मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर

कुएं में उतरे 5 लोगों की दम घुटने से मौत

मध्य प्रदेश के गुना में दर्दनाक हादसा हो गया। कुएं में उतरे 5 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। पढ़ें पूरी खबर  

नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंची लेडी टीचर

मध्य प्रदेश में इन दिनों जिस तरह की सरकारी स्कूलों की तस्वीरें सामने आ रही हैं वे बेहद ही शर्मसार करने वाली है। एक बार फिर एक ऐसा ही मामला एमपी के धार जिले के सिंघाना से सामने आया है। जिन्हें छात्रों का भविष्य बनाने वाला माना जाता है, वहीं शिक्षा के मंदिर में एक महिला टीचर शराब के नशे  में टल्ली नजर आई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर

कतर में फंसी उज्जैन की महिला को वापस लाने के प्रयास तेज

 ईरान-इजराइल युद्ध के हालातों के बीच दोहा (कतर) में फंसी मध्यप्रदेश के उज्जैन जिला निवासी महिला मनीषा भटनागर को वापस लाने के प्रयास तेज हो गए हैं। भारत सुरक्षित वापस लाने के उद्देश्य से आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया है। पढ़ें पूरी खबर

MP की ईवीएम से होंगे महाराष्ट्र के निकाय चुनाव

महाराष्ट्र में साल के अंत में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव मध्य प्रदेश की ईवीएम से होंगे. चुनाव के लिए मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग 25 हजार ईवीएम उपलब्ध करवाएगा. पढ़ें पूरी खबर

बागेश्वर धाम के सेवादार पर गुंडागर्दी का आरोप

मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर शाम पूरे देशभर में चर्चित है। लाखों भक्त यहां बालाजी महाराज के दर्शन करने आते हैं। लेकिन धाम के सेवादार पर कुछ युवकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जनसुनवाई में गोलू महाराज पर गुंडागर्दी करने और जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर

राजा रघुवंशी हत्याकांड में कितने किरदार?

इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में अब तक आठ आरोपी बनाये गए हैं। ऐसे में आठवे आरोपी लोकेंद्र सिंह तोमर को ग्वालियर की मोहना थाना पुलिस ने ग्वालियर जिला कोर्ट में मंगलवार को पेश किया। जहां कोर्ट में सुनवाई के बाद आरोपी लोकेंद्र को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग पुलिस को सौपा गया। लोकेंद्र पर हत्याकांड मामले में बैग, कैश, पिस्टल के गायब करने और साक्ष्य मिटाने का आरोप है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *