कोर्ट से हथकड़ी समेत फरार आरोपी पकड़ाया: खेत में बने झोपड़े में छुपा था, पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश के कटनी में जिला कोर्ट से फरार आरोपी को लंबी तलाश के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बल्लू परसेल गांव के जंगल के पास खेत में बनी झोपड़ी में छिपा हुआ था। जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
हथकड़ी समेत कोर्ट से फरार हुआ आरोपी: मचा हड़कंप, पुलिस को इस तरह दिया चकमा
एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि जामुनचूआ निवासी आरोपी बल्लू सिंह तेकाम को गिरफतार कर जे.एम.एफ.सी के न्यायालय में पेश करने ले जाया गया था। जहां भीड़ का फायदा उठाकर हाथ में लगी हथकडी को जंजीर सहित छुडाकर फरार हो गया था।
इसकी जानकारी थाना प्रभारी मो. शाहिद को मिली। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश के लिए टीम बनाई गई। कड़ी मेहनत के बाद उसे पकड़ लिया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H