MP NEWS – नशे में टल्ली महिला शिक्षक ने सरकारी स्कूल में हंगामा किया


मध्यप्रदेश के धार जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ महिला शिक्षक कविता कोचे (Kavita Koche) का एक viral video सामने आया है, जिसमें वे हंगामा करती दिखाई दे रही हैं। विद्यालय के प्राचार्य और अन्य शिक्षकों की संयुक्त लिखित शिकायत में कहा गया है कि कविता कोचे आए दिन शराब के नशे में विद्यालय आकर स्टाफ और विद्यार्थियों के सामने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती हैं, जिससे विद्यालय का environment प्रभावित हो रहा है। Drunk teacher का यह video social media पर तेजी से viral हो रहा है। 

स्कूल स्टाफ में पंचनामा बनाया

Social media पर drunk teacher का video वायरल हो रहा है। शिक्षिका कविता कोचे नशे की हालत में school में हंगामा करती नजर आ रही हैं। बता दें कि यह पूरा मामला धार जिले की मनावर तहसील, सिंधाना ग्राम प्राथमिक विद्यालय का है। विद्यालय के प्राचार्य और अन्य शिक्षकों ने कविता कोचे के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की है। शिकायत के साथ प्रस्तुत पंचनामे पर प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों के हस्ताक्षर भी हैं। शिक्षकों का कहना है कि कविता कोचे का यह व्यवहार न केवल school discipline को ठेस पहुँचाता है, बल्कि बच्चों के mental development और discipline पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। 

विद्यालय staff के अनुसार, यह स्थिति पिछले कई दिनों से लगातार बनी हुई है। कई बार मौखिक समझाइश के बावजूद कविता कोचे के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ। इस गंभीर मामले को लेकर अब administration से उचित action की मांग की जा रही है।


भोपाल समाचार नियमित प्राप्त करने के लिए

भोपाल समाचार की टीम में शामिल होने के लिए सीधे संपर्क करें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *