MP-TST 2023 – उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग का अवैध स्पष्टीकरण


उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 के उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार न्याय की मांग की जा रही है। उम्मीदवार आंदोलन की तैयारी भी कर रहे हैं। इससे पहले आज स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा अपना पक्ष प्रस्तुत किया गया है। यहां एक बात स्पष्ट करना जरूरी है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जो स्पष्टीकरण जारी किया गया है वह ना तो डिपार्टमेंट के लेटर हेड पर है और ना ही जारी करने वाले अधिकारी के नाम हस्ताक्षर एवं सील इत्यादि है। कोई जावक नंबर भी नहीं है। अर्थात इस डॉक्यूमेंट का कोई मूल्य नहीं है। इसे लीगल स्टेटमेंट नहीं कहा जा सकता।

7591 रिक्त पदों में से सिर्फ 3182 अभ्यर्थियों को नियुक्ति क्यों दी गई?

School Education Department, MP द्वारा X पर जारी स्पष्टीकरण में लिखा है कि, उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 के विज्ञापन के समय सीधी भर्ती के तत्समय रिक्त पद 7591 विज्ञापित किये गये थे। विद्यालयो में विषयवार स्वीकृत पद संरचना एवं वास्तविक आवश्यकता के आधार पर पद विज्ञापित किये गये थे। परीक्षा परिणाम के आधार पर कर्मचारी चयन मंडल द्वारा 3650 अभ्यर्थियों की सूची प्रदान की गई थी, जिसमें दस्तावेज सत्यापन उपरांत पात्र 3182 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी किये गये है। अनूसूचित जनजाति के पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने से सभी विज्ञापित पदों की पूर्ति नहीं हो सकी। इसके अतिरिक्त अन्य पिछडा वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर विज्ञापित पद में से सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार अन्य पिछडा वर्ग के 14 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर नियुक्ति आदेश जारी किये गये है। शेष 13 प्रतिशत पद होल्ड पर है। 

वेटिंग लिस्ट में से नियुक्ति क्यों नहीं कर रहे

वर्तमान में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा डब्ल्यू पी कमांक 12150/2023 एवं 12985/2021 में पुनः परीक्षा कराने (पूरक चयन प्रकिया) four fome के निर्देश दिए गए है। डब्ल्यू पी क्रमांक 12150/2023 में पारित आदेश के विरूद्ध माननीय सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी प्रस्तुत की गई है, जिसमें स्टेटस के निर्देश है। डब्ल्यू पी 12985/2021 में पारित आदेश के विरूद्ध रिव्यू पिटीशन प्रस्तुत की गई है। उपरोक्त न्यायालयीन प्रकरणों के विचाराधीन होने से प्रतीक्षा सूची पर कार्यवाही स्थगित है। 

शेष रिक्त पदों पर नियुक्ति क्यों नहीं कर रहे?

अभ्यर्थियों द्वारा पद संख्या में वृद्धि की मांग की गई है। उपलब्ध रिक्त पदों में से अधिकांश रिक्त पद पदोन्नति के है, इन पदो पर सीधी भर्ती से पदपूर्ति नहीं की जा सकती। उल्लेखनीय है कि सीधी भर्ती के रिक्त पदों में अधिकांश पद बैकलॉग के है, जिन पर अन्य प्रवर्ग के अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं की जा सकती। उच्च माध्यमिक शिक्षक की आगामी भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन दिसम्बर 2025 में संभावित है।


भोपाल समाचार नियमित प्राप्त करने के लिए

भोपाल समाचार की टीम में शामिल होने के लिए सीधे संपर्क करें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *