MP SUPER 100 परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट
मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) द्वारा सुपर हंड्रेड परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी है। कहा गया है कि यदि इस लिस्ट में किसी को कोई आपत्ति है तो वह मध्य प्रदेश राज्य ओपन शिक्षा बोर्ड भोपाल को सूचित करें। यह परीक्षा दिनांक 17 एवं 18 जून को आयोजित की जाएगी।
मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल द्वारा जारी की गई एग्जाम सेंटर लिस्ट के लिए कृपया यहां क्लिकयहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्डकी अपलोड SUPER-100 EXAM 2024 EXAM-CENTRE-LIST डिस्प्ले हो जाएगी। टोटल 3 पेज की पीडीएफ फाइल है। सिंगल क्लिक से DOWNLOAD कर सकते हैं। यदि किसी को आपत्ति है तो सीधे MPSOS BHOPAL से संपर्क कर सकते हैं।