Madhya Pradesh – 4 जिलों में 10 अधिकारी कर्मचारी सस्पेंड, Gwalior, Datia, Sidhi और Ashoknagar


मध्य प्रदेश में कर्मचारियों की लापरवाहियां बढ़ती चली जा रही है। 10 साल पहले 10 लाख सरकारी कर्मचारी थे जिनमें से हर रोज 10 कर्मचारी भी सस्पेंड नहीं होते थे। आज कर्मचारियों की संख्या 5 लाख के आसपास रह गई है और सस्पेंड होने वाले कर्मचारियों की संख्या का औसत 8 से अधिक चल रहा है। पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के पांच जिलों में 10 अधिकारी एवं कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया। 

Gwalior Municipal Corporation Suspends Two Sub-Engineers for Negligence

ग्वालियर नगर पालिक निगम में कार्यों में लापरवाही के कारण दो उपयंत्रियों, आशीष राजपूत और राजीव पाण्डेय, को निलंबित कर दिया गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जिन्होंने नगर निगम आयुक्तों को लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश दिए थे। आशीष राजपूत को निर्माण कार्यों की निगरानी में कमी और राजीव पाण्डेय को जल प्रदाय व सीवर संधारण में लापरवाही के लिए निलंबित किया गया। राजीव पाण्डेय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थे।

Datia Collector Suspends Headmistress After School Wall Collapse

दतिया में एक शासकीय विद्यालय की दीवार गिरने की घटना के बाद कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने सख्ती दिखाते हुए संबंधित प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया। उन्होंने जर्जर भवनों में स्कूल संचालित न करने के आदेश जारी किए, जिसमें वैकल्पिक स्थानों पर कक्षाएं चलाने की हिदायत दी गई। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जर्जर भवनों में पढ़ाई जारी रखना बच्चों की जान जोखिम में डालना है, और ऐसी लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी। इसके लिए एक चेकलिस्ट जारी की गई है, जिसके आधार पर भवनों की स्थिति का आकलन होगा। 

Sidhi Collector Suspends Three Employees for Violating Transfer Policy

सीधी में कलेक्टर ने स्थानांतरण नीति 2025 के उल्लंघन के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के तीन कर्मचारियों—उमाशंकर दुबे, शिवेंद्र सिंह, और विनोद पाठक—को निलंबित कर दिया। सहायक आयुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों की शिकायतों के बाद अपर कलेक्टर की जांच में अनियमितताएं पाई गईं, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। कलेक्टर ने विभागीय जांच के भी निर्देश दिए हैं। 

Ashoknagar Cooperative Society Manager Suspended for Non-Compliance

अशोकनगर में सेवा सहकारी समिति रामनगर शाखा चंदेरी के सहायक समिति प्रबंधक योगेश शर्मा को निलंबित कर दिया गया। 2018 की भावांतर भुगतान योजना के तहत कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना और जांच में सहयोग न करने के कारण यह कार्रवाई की गई। समिति की कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से निलंबन का प्रस्ताव पारित किया, जिसके बाद प्रशासक के निर्देशों का पालन न करने पर तत्काल प्रभाव से यह कदम उठाया गया। 

न्यूज़-5: अशोकनगर में शिक्षा विभाग के दो कर्मचारी निलंबित

Ashoknagar Education Department Employees Suspended for Irregularities

अशोकनगर में कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 अमित रघुवंशी और गणक एवं प्रभारी लेखापाल ओम प्रकाश शर्मा को अनियमितताओं और कार्यों में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया। 19 जून 2025 को अपर कलेक्टर की टीम के निरीक्षण में शाखाओं में विसंगतियां पाई गईं। कारण बताओ नोटिस का जवाब असंतोषजनक होने पर म.प्र. सिविल सेवा नियम 1966 के तहत निलंबन किया गया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला पंचायत कार्यालय रहेगा। 


भोपाल समाचार नियमित प्राप्त करने के लिए

भोपाल समाचार की टीम में शामिल होने के लिए सीधे संपर्क करें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *