GWALIOR NEWS – मंत्री प्रद्युमन सिंह समर्थक महिला पार्षद का बेटा गिरफ्तार, मां बेटी को कुचलकर मारने का आरोप


शुक्रवार रात मोतीझील के पास बदनापुरा मोड़ पर एक थार ने बाइक सवारों को कुचल दिया था। इस घटना में एक महिला और उसकी बेटी की मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन के बाद मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रदीप सिंह तोमर की समर्थक महिला पार्षद श्रीमती रेखा चंदन राय के बेटे हर्ष राय को इस मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है की घटना के समय हर्ष वाहन चल रहा था। इससे पहले वह स्टंट कर रहा था। हर्ष के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज है, जिसमें पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया था। 

घटना का विवरण और पुलिस कार्रवाई

शुक्रवार रात मोतीझील के पास बदनापुरा मोड़ पर एक THAR ने बाइक सवारों को कुचल दिया था। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया था। जहां डॉक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया था। बेटा घायल है। THAR की तलाश करते हुए थाना प्रभारी जीतेंद्र तोमर हर्ष तक पहुंचे। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी THAR दोस्त के पास है। ये भी कहा कि हादसे वाले समय वह शहर में नहीं था। पुलिस ने हर्ष की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि वह शुक्रवार रात घटनास्थल पर ही था। इससे पुष्टि हो गई कि THAR हर्ष चला रहा था।

एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया, बदनापुरा रोड पर मां-बेटी को कुचलने के मामले में पुलिस ने थार को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने घटना के समय खुद को बाहर बताकर गुमराह करने की कोशिश की। इस पर भी कार्रवाई की जाएगी। 

घटना से पहले का वीडियो वायरल हुआ

हर्ष का स्टंट करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में वह चलती काले रंग की थार की ड्राइविंग सीट का गेट खोलकर खड़ा है। पैसेंजर सीट पर उसका दोस्त हर्ष कुमार भी यही स्टंट कर रहा है। अन्य साथी उनका वीडियो बना रहे थे। ये वीडियो घटना से कुछ देर पहले का बताया जा रहा है। ये वही जगह है जहां घटनाक्रम हुआ था।

हत्या के प्रयास में पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया था

पुलिस के अनुसार, इसी साल 7 अप्रैल को हर्ष और उसके दोस्त एक रिसॉर्ट में पार्टी करने गए थे। वहां उनका दोस्त अंकेश भी था। यहां किसी साथी के जूते छुपाने को लेकर बहस हो गई। उस समय तो मामला शांत हो गया, लेकिन घर लौटकर हर्ष ने अंकेश को मिलने बुलाया और उस पर फायरिंग कर दी। हर्ष पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। वह पुलिस रिकॉर्ड में फरार चल रहा है।

नरेंद्र सिंह तोमर और प्रद्युमन सिंह तोमर का समर्थन

27 वर्षीय हर्ष राय के पिता चंदन राय पूर्व पार्षद हैं। चंदन राय की पत्नी रेखा राय वर्तमान में घासमंडी राय कॉलोनी वार्ड-4 से पार्षद हैं। जिस क्षेत्र से यह पार्षद हैं वह ग्वालियर विधानसभा में आता है। हर्ष ने बीकॉम किया है। परिवार ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर और विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर के करीबी बताए जा रहा है।


भोपाल समाचार नियमित प्राप्त करने के लिए

भोपाल समाचार की टीम में शामिल होने के लिए सीधे संपर्क करें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *