BHOPAL NEWS – नया बसेरा कॉलोनी के घरों में आग लगाई, गाड़ियों में तोड़फोड़


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुंडो के एक नए गैंग का पता चला है। इस गैंग में बदमाशों की संख्या कम से कम 6 है। इन्होंने शुक्रवार की रात कमला नगर क्षेत्र की नया बसेरा कॉलोनी में कुछ घरों में आग लगाई और बाहर खड़ी गाड़ी। यह पूरी घटना कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरे द्वारा रिकॉर्ड कर ली गई। 

पुलिस के अनुसार, नया बसेरा में स्थित कॉलोनी में शुक्रवार देर रात करीब आधा दर्जन बदमाश तीन गाड़ियों में सवार होकर आए। बदमाशों ने पहले घरों के गेट पर पेट्रोल डालकर आग लगाई और फिर बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। आगजनी और तोड़फोड़ की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले, तो बदमाश मौके से फरार हो गए। साथ ही, रहवासियों ने पानी डालकर आग बुझाई। 

सुबह होने पर लोग थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। लोगों ने पूरी घटना का CCTV footage पुलिस को सौंपा है। पुलिस इस footage के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी होगी। टीआई निरुपा पांडे ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले दो युवकों का आरोपियों से पुराना विवाद होने की जानकारी मिली है। इसी रंजिश के कारण यह घटना हुई। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।


भोपाल समाचार नियमित प्राप्त करने के लिए

भोपाल समाचार की टीम में शामिल होने के लिए सीधे संपर्क करें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *