भाई बना भाई का दुश्मन: घरेलू विवाद ने ली खून-खराबे की शक्ल, बड़े भाई ने छोटे भाई को मारा चाकू, आरोपी गिरफ्तार
अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिस घर में एक साथ पले-बढ़े दो भाई, जहां बचपन की हँसी और खेल-कूद की यादें बसी हों, वही रिश्ता जब नफरत की आग में जल उठे तो खूनी रूप ले लेता है । ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला शहडोल जिला मुख्यालय से सामने आया है, जहां घरेलू विवाद ने ऐसा उग्र रूप ले लिया कि सगे भाई ही एक-दूसरे के खून के प्यासे बन बैठे। वार्ड क्रमांक 14 में रहने वाले दो सगे भाइयों के बीच हुए विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया, और एक भाई ने दूसरे भाई पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
भाई बना भाई के खून का प्यासा
जिले के कोतवाली अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 निवासी मनीष सोंधिया और उसका छोटा भाई सनी सोंधिया अपने ससुराल गया हुआ था। वहां से घर लौटा तो किसी घरेलू मुद्दे को लेकर आपस में दोनों भाई उलझ गए। पहले कहासुनी हुई, फिर झगड़ा हुआ और देखते ही देखते मनीष ने आपा खोते हुए अपने छोटे भाई सनी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में सनी गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान हालत में ज़मीन पर गिर पड़ा। परिजनों और मोहल्ले वालों ने तत्काल घायल सनी को शहडोल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर मनीष सोंधिया को मौके से ही हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मनीष के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे शनिवार को लगभग शाम 4 बजे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H