बिजली कटौती का अनोखा विरोध, माला पहनाकर लाइनमैन का ‘सम्मान’, इधर बदहाल सड़क पर माला चढ़ाकर अर्पित की श्रद्धांजलि, देखें Video  


कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। स्मार्ट सिटी ग्वालियर का हाल इन दिनों बेहाल है, ऐसा इसलिए क्योंकि मानसून के मौसम में रात-रात भर बिजली कटौती से लोग परेशान हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ महीने पहले बनी सड़क थोड़ी देर की बारिश में 9 से 10 फीट तक धंसक रही है। ऐसे में लोगों को रात में ना चैन की नींद आ रही है और न ही दिन में एक जगह से दूसरी जगह जाना आसान नजर आ रहा है। ऐसे में कोई तंग आकर बिजली कर्मचारी को माला पहना रहा है, तो कहीं बदहाल सड़क पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। 

बिजली कर्मचारी को पहनाई माला 

 पहली तस्वीर ग्वालियर के थाटीपुर इलाके की है, जहां रहने वाले आदित्य नाम के शख्स ने पास के बिजली ऑफिस में पहुंचकर कर्मचारी को माला पहना दी। आदित्य का आरोप है कि बीती रात 12:30 बजे से सुबह 7:00 तक उसके घर सहित आसपास के इलाके में रात भर बिजली गुल रही। जिसके चलते उमस भरी गर्मी के बीच हाल बेहाल रहा। बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ऑफिस से गायब रहते हैं, कॉल सेंटर पर शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती है। ऐसे में बिजली दफ्तर के अंदर मिला एक कर्मचारी अपनी ड्यूटी को अकेले ही निभाते हुआ नजर आया। जिसका सम्मान करके माला पहनाई गई और बिजली विभाग की अवस्थाओं पर कटाक्ष करते हुए तंज कसा गया।

सड़क पर माला और फूल चढ़ाकर दी गई श्रद्धांजलि 

दूसरी तस्वीर चेतकपुरी चौराहे के पास की है, जहां एक महीने पहले बनी सड़क बीती रात हुई बारिश के बाद 08 से 10 फ़ीट तक नींचे धसक गयी। बीते दिन भी वहीं पर सड़क धसक चुकी थी। ऐसे में सड़क से गुजर रहे हाई कोर्ट एडवोकेट हरीश दीवान और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हेवरन कंसाना ने सड़क में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया। सड़क में हुए गहरे गड्ढे पर फूल और माला चढ़कर श्रद्धांजलि अर्पित कर दी। दोनों का ही कहना है कि यह सड़क गारंटी पीरियड वाली थी। लेकिन एक महीने पहले ही इस सड़क का जन्म हुआ और आज जगह-जगह यह सड़क दम तोड़ रही है। ऐसे में सड़क को मरा हुआ अब मान लिया गया है। लिहाजा सड़क को फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई है। तंज कसते हुए यह भी कहा गया की राम-राम सत्य है नगर निगम के अधिकारी और भ्रष्टाचारी ठेकेदार मस्त हैं। बहरहाल शहरी क्षेत्र में इन अवस्थाओं के खिलाफ अब स्थानीय लोगों का आक्रोश फूटने लगा है,ऐसे में देखना होगा कि क्या जिम्मेदार अपनी सोई हुई नींद से जाग पाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *