Yoga Day 2025: भोपाल में योग करेंगे सीएम डॉ मोहन, केंद्रीय मंत्री उइके रहेंगे मौजूद, दोनों डिप्टी सीएम और MP के मंत्री इन जिलों में करेंगे योगाभ्यास


शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को बड़े स्तर पर सामूहिक योग के कार्यक्रम होंगे। इंटरनेशनल योगा डे पर एमपी के अलग-अलग जिलों के मंत्री, सांसद और केंद्रीय मंत्री योग करेंगे। राजधानी भोपाल में सीएम डॉ मोहन यादव योग करेंगे तो कार्यक्रम के बीच विशाखापट्टनम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्‌बोधन का प्रदेश में सीधा प्रसारण होगा।

इंटरनेशनल योग दिवस पर एमपी के अलग-अलग जिलों के मंत्री, सांसद और केंद्रीय मंत्री योग करेंगे। राजधानी भोपाल के अटल पथ पर सीएम डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री दुर्गादास, देवास में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, रीवा में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, इंदौर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय योग करेंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सूची जारी की है।

ये भी पढ़ें: आलेख: मानवता के लिए अमूल्य उपहार है ‘योग’- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

धार में केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, मंत्री तुलसीराम सिलावट (जिला मुख्यालय धार में), झाबुआ में मंत्री निर्मला भूरिया, अलीराजपुर में मंत्री नागर सिंह चौहान, खंडवा में मंत्री कुंवर विजय शाह, उज्जैन में राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, शाजापुर में मंत्रीइन्दर सिंह परमार, ग्वालियर में मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा, शिवपुरी में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मुरैना में मंत्री एंदल सिंह कंषाना, भिण्ड में मंत्री राकेश शुक्ला, सिंगरौली में राज्यमंत्री राधा सिंह, सतना में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, मऊगंज में लोकसभा सांसद जनार्दन मिश्रा, अनूपपुर में राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल योग करेंगे।

ये भी पढ़ें: MP में 21 जून को सामूहिक योगाभ्यास: स्कूल, IIT, जिला मुख्यालयों से लेकर पंचायतों में होंगे कार्यक्रम, भोपाल में सीएम डॉ मोहन करेंगे योग

सागर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, दमोह में राज्यमंत्री लखन सिंह पटेल, पन्ना में राज्यमंत्री धर्मेन्द्र भावसिंह लोधी, छतरपुर में राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, सीहोर में मंत्री करण सिंह वर्मा, रायसेन में राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, राजगढ़ में राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार, विदिशा में मंत्री विश्वास सारंग, नर्मदापुरम में मंत्री उदय प्रताप सिंह, हरदा में राज्यमंत्री कृष्णा गौर, जबलपुर में मंत्री राकेश सिंह, नरसिंहपुर में मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मंडला में मंत्री संपतिया उईके योग करेंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *