साधु के वेष में लूट के आरोपी गुजरात से गिरफ्तारः नागा साधु बन कार में बैठा था, चेले के साथ देता था अंजाम
चंकी बाजपेयी, इंदौर। पुलिस ने गुजरात से साधु के वेष में तांत्रिक क्रिया कर लूट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके चेले और चार पहिया वाहन की पुलिस तलाश कर रही है। इंदौर पुलिस ने फर्जी साधु को गिरफ्तार किया है जो कि अपने चेले के साथ चार पहिया वाहन में भभूति लगाकर राह चलते लोगों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देता था। दो वारदात एरोड्रम थाना क्षेत्र में की थी, जिसमें पुलिसकर्मी गोपाल और पूर्व बीएसएफ अधिकारी चंद्रपाल नामक व्यक्ति के साथ लूट और धोखाधड़ी की वारदात शामिल थी।
तांत्रिक क्रिया के नाम पर घड़ी और हाथ की कड़े को लूटकर भाग गया था।पहली घटना में पुलिसकर्मी को आशीर्वाद देने के नाम पर सोने की चेन लूटी थी। फिलहाल पुलिस ने गुजरात से किशन नाथ उम्र 38 वर्षीय को गिरफ्तार किया है। आरोपी से सोने की चेन भी बरामद की है। पुलिस किशन नाथ के चेले को तलाश रही है। लूटेरा किशन नाथ मदारी का काम करता था लेकिन लूटपाट की घटना में उसे अच्छा मुनाफा होने लगा था। इस कारण उसने यह धंधा अपना लिया था। फिलहाल उज्जैन और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जो लूट की घटना हुई है उसके पूछताछ के लिए न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी इंदौर ने दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H