MP Board Re-Exam Result 2025: कल जारी होगा 5वीं-8वीं पुन: परीक्षा का परिणाम, यहां डायरेक्ट लिंक से देख सकेंगे रिजल्ट


MP Board Re-examination Result 2025: मध्य प्रदेश की 5वीं और 8वीं बोर्ड पुन: परीक्षा का रिजल्ट कल जारी किया जाएगा। छात्र दोपहर तीन बजे से अपना परिणाम देख सकेंगे। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर रोल नंबर दर्ज कर नतीजे देख सकेंगे।

मध्य प्रदेश में राज्य शिक्षा केंद्र, स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पेटर्न पुन: परीक्षा के परिणाम शुक्रवार 20 जून को दोपहर 3 बजे पोर्टल पर घोषित होंगे। विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षकगण परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र के वेबपोर्टल https://www.rskmp.in/result.aspx पर रोल नंबर पर दर्ज कर देख सकते हैं। इसी पोर्टल पर शिक्षक, संस्था प्रमुख अपनी शाला का विद्यार्थीवार नतीजे भी देख सकेंगे।

ये भी पढ़ें: कोई चावल बीन रहा, तो कोई काट रहा प्याज: सरकारी स्कूल में बच्चों से पढ़ाई की जगह बनवाया जा रहा मिड डे मील, Video वायरल

आपको बता दें कि इन परीक्षाओं का संचालन 2 से 9 जून के बीच किया गया था। इनमें प्रदेश की शासकीय, अशासकीय शालाओं और पंजीकृत मदरसों के कक्षा 5वीं के 86 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। कक्षा 8वीं के एक लाख 24 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने एग्जाम दिया था। इन विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 322 केंद्र बनाये गए थे, जहां से 22 हजार से ज्यादा मूल्यांकनकर्ताओं ने अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि पोर्टल पर दर्ज की है।

ये भी पढ़ें: MP के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: प्रमोशन के नियमों को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी, जल्द शुरू होगी पदोन्नति की प्रक्रिया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *