जबलपुर फेक करंसी मामले में बड़ा खुलासा: घर में चल रहा था नकली नोट छापने का कारखाना, लैपटॉप में डिजाइन कर कलर प्रिंटर से करते थे छपाई, दो गिरफ्तार
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में 3 लाख के नकली नोट पकड़े जाने के मामले को नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी घर में ही नकली नोट छापने का काम किया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के घर से एक कलर प्रिंटर, नकली नोट छापने का सामान, लैपटॉप, कागज कुछ कलर और एक कटर भी जब्त किया है। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि यह लोग घर में ही लैपटॉप में नकली नोट डिजाइन करते थे, फिर कलर प्रिंटर के सहारे नकली नोट छाप कर सप्लाई किया करते थे।
READ MORE: नकली नोट का सौदागर गिरफ्तार: 3 लाख रुपए बरामद, पिट्ठू बैग में छिपाकर रखे थे 500-500 के नोट
पुलिस दोनों आरोपी को रिमांड में लेकर इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि इन लोग कब से नकली नोट छापने का काम किया करते थे और अब तक किन-किन लोगों को इन्होंने नकली नोट सप्लाई किए है। पुलिस का कहना है कि ये लोग नकली नोट छापने में एक स्टैंडर्ड कागज का इस्तेमाल करते थे जिससे कि किसी को नोट की नकली होने का शक न हो सके। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि नोट छापने का काम पिछले 6-7 महीने से चल रहा था।
सोमवार को नकली नोट के साथ पकड़ा गया था आरोपी
आपको बता दे की सोमवार को हनुमानताल थाना पुलिस ने रवि दाहिया नाम के एक व्यक्ति को 3 लाख रुपए के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी की तलाशी लेने पर उसके बैग में 3 लाख के नकली नोट बरामद हुए थे। जिससे पूछताछ करने के लिए पुलिस ने 2 दिन की रिमांड ली थी। पूछताछ के आधार पर ही पुलिस ने एक और आरोपी ऋतुराज को गिरफ्तार किया और फिर दोनों से कड़ाई में पूछताछ में पता करने पर पता चला की नकली नोट जबलपुर के ही एक किराए के मकान में रहकर छापने का काम किया करते थे।
कम पैसे में दूसरे को बेचता था नकली नोट
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी ऋतुराज नकली नोट छाप कर उसे कम पैसों में दूसरे को खपाने का काम करता था। ऋतुराज ऐसे लोगों की तलाश करता था जो कम पढ़े लिखे हैं या मजबूरी वस इस तरह के काम करने के लिए तैयार हो जाए। इसी कड़ी में कुछ दिन पहले ऋतुराज की मुलाकात रवि दहिया से हुई की थी, रवि दाहिया को उसने 25 हजार रुपए में 3 लाख के नकली नोट दिए थे जिससे रोहित दहिया दूसरे को खपाने की फिराक में खड़ा था उसके पहले ही उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H