मेघालय में फिर हुई राजा रघुवंशी की हत्या! पुलिस ने कराया सीन रिक्रिएशन, एक और हथियार बरामद, पहले वार के बाद दूर खड़ी होकर पति को मरता देख रही थी सोनम, बोली- फिनिश द जॉब…


Raja Raghuvanshi Murder Case Latest News: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों से शिलांग पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है। हत्या की असली वजह और मारने के तरीके को जानने के लिए पुलिस आज पत्नी सोनम समेत चारों आरोपियों को लेकर वारदात की जगह पहुंची। क्राइम सीन रिक्रिएशन के दौरान एक शख्स को राजा रघुवंशी का रोल प्ले कराया गया। जिसके बाद कातिलों ने बताया कि किस तरह एक के बाद एक तीनों आरोपियों ने धारदार हथियार से उसका खून कर दिया था। इस दौरान यह भी खुलासा हुआ कि राजा का कत्ल एक नहीं बल्कि दो ‘दाव’ (हथियार) से किया गया था। 

मेटल डिटेक्टर से सर्च किया दूसरा हथियार

पुलिस ने आरोपियों की बताई जगह पर मेटल डिटेक्टर से सर्च किया गया, जिसके बाद हथियार बरामद कर लिया गया। पुलिस की टीम सोनम और तीनों आरोपी विशाल, आनंद और आकाश को लेकर सुबह करीब 12 बजे मावलखियात गांव पहुंची, जहां से डबल डेकर ब्रिज का रास्ता शुरू होता है।

सोनम का इशारा मिलते ही विशाल ने किया सबसे पहला वार

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने इसके पहले दो बार भी राजा रघुवंशी की हत्या करने की कोशिश की थी जिसमें वे असफल हो गए थे। तीसरी प्लानिंग के तहत उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। जब राजा व्यू पॉइंट के पास खड़ा था, तभी सोनम के इशारे पर विशाल ने पहला वार किया। इसके बाद दूसरा वार आनंद और आकाश ने तीसरा वार किया। 

 सोनम बोली- फिनिश द जॉब 

इस दौरान यह भी बात सामने आई कि राजा पर पहला वार होते ही खून बहने लगे। इसके बाद सोनम दूर खड़ी हो गई और पति की मौत का तमाशा देखती रही। इस दौरान उसने यह भी कहा- फिनिश द जॉब। हत्या को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपियों ने उसकी बॉडी को उठाकर एक खाई में फेंक दिया था। 

SP ने दी बड़ी जानकारी

पूर्वी खासी हिल्स एसपी विवेक स्येम ने बताया, “घटना के वक्त सोनम सामने थी, राजा उसके पीछे था। विशाल राजा की दाईं तरफ था और आकाश उसके पीछे बायीं तरफ था। आनंद भी राजा की बायीं तरफ था। इसी समय विशाल ने राजा के सिर पर वार किया।”

ये है पूरा मामला

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (30) और सोनम रघुवंशी (25) की 11 मई को इंदौर में शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए पहले कश्मीर जाने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में उन्होंने कामाख्या मंदिर दर्शन के बहाने मेघालय का रुख किया। 20 मई को दोनों इंदौर से बेंगलुरु और फिर असम के गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे। 22 मई को शिलांग के मावलखियाट गांव स्थित शिपारा होम स्टे में रुके और वहीं से स्कूटी किराए पर लेकर घूमने निकले।

2 जून को राजा रघुवंशी की मिली थी लाश

2 जून को वेई सॉवडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई से राजा का शव बरामद हुआ, जिससे उनकी हत्या की पुष्टि हुई। उनकी स्कूटी भी पास ही लावारिस हालत में मिली थी। राजा का शव 4 जून को इंदौर लाया गया और इसी दिन अंतिम संस्कार किया गया था।

गाजीपुर से पकड़ाई सोनम

इसके बाद 8 जून रविवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नंदगंज पुलिस स्टेशन के सामने सोनम रघुवंशी ने आत्मसमर्पण कर दिया। सोनम को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने रातभर छापेमारी की। पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों राज कुशवाह (सोनम का बॉयफ्रेंड), विशाल चौहान और आकाश राजपूत को इंदौर से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही एक अन्य आरोपी आनंद कुर्मी को सागर जिले के बीना से पकड़ा है। सोनम समेत कुल पांच आरोपियों को अरेस्ट किया गया।

आरोपियों ने जुर्म किया कबूल

सोनम और उसके साथी चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। सोनम ने अपने आशिक राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई थी। इस साजिश में तीन सुपारी किलर आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी भी शामिल थे। हत्या को लूटपाट का रंग देने के लिए राजा के गहने, पर्स और मोबाइल हटा दिए गए थे।

इस मामले के सामने आने के बाद शिलांग पुलिस शुरुआत में इसे लूटपाट का मामला समझकर जांच कर रही थी। राजा की कॉल डिटेल में कोई सुराग नहीं मिला। जब पुलिस ने सोनम की कॉल डिटेल खंगाली तो शक की सुई घूमने लगी। फिर एक के बाद एक पूरा केस खुल गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *