MP TOP NEWS TODAY: मोहन कैबिनेट में लिए गए बड़े फैसले, IAS नियाज खान फिर चर्चा में, राजा हत्याकांड का क्राइम सीन रिक्रिएशन, 90 डिग्री ब्रिज के बाद अजूबा वाली घडी, पंडित प्रदीप मिश्रा ने मांगी माफी, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें]


MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 17 जून क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला

डॉ मोहन कैबिनेट की बैठक में मध्य प्रदेश के कर्मचारी हित में बड़ा फैसला लिया गया है। प्रदेश में 9 साल बाद प्रमोशन का रास्ता खुला है। इससे चार लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। 459 नए आंगनबाड़ी केंद्र को भी मंजूरी मिली है। आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ताओं की भर्ती की जाएगी। रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को 250 रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

राजा हत्याकांड का क्राइम सीन रिक्रिएशन

शिलांग के सोहरा में राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर मेघालय पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर सीन रीक्रिएट करने पहुंची। 23 मई को राजा की हत्या हुई थी। जिसमें पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाह समेत 5 लोग शामिल थे। पुलिस सभी आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और मर्डर के क्रम को समझने की कोशिश करेगी। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल का एक और अजूबा

राजधानी भोपाल एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है। हाल ही में जहां 90 डिग्री के अजीबो-गरीब ब्रिज ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया था, वहीं अब शहर की एक सार्वजनिक जगह पर लगी ऐसी घड़ी का वीडियो वायरल हो रहा है जो दो अलग-अलग समय दिखा रही है। पढ़ें पूरी खबर

मंत्री विजय शाह के खिलाफ हाईकोर्ट में अदालती कार्रवाई बंद

 मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया मामले की अदालती कार्रवाई हाईकोर्ट में बंद हो गई है। सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने के चलते हाईकोर्ट ने यह निर्णय लिया है। 28 मई को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से मामला बंद करने की बात कही थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस अनवींद्र कुमार सिंह की बेंच ने मामला समाप्त किया है। पढ़ें पूरी खबर

IAS नियाज खान ने अरब कल्चर के खिलाफ खोला मोर्चा

मध्यप्रदेश के चर्चित आईएएस नियाज खान एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वे अरब कंट्री और इस्लाम को लेकर चर्चा में है। उन्होंने अरब देश के कल्चर के खिलाफ मोर्चा खोला है। पढ़ें पूरी खबर

जेलर-टीआई समेत 5 पुलिसकर्मियों पर चलेगा हत्या का केस

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में साल 2015 में पुलिस कस्टडी में 22 साल के मोहसिन नाम के युवक की मौत के मामले में टीआई, जेलर, 5 पुलिसकर्मी और एक डॉक्टर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अपर सत्र न्यायाधीश प्रीति साल्वे ने इन सभी की रिवीजन याचिका खारिज कर दी है। अब इनके खिलाफ हत्या, साक्ष्य मिटाने और आपराधिक षड्यंत्र के आरोप में केस चलेगा। पढ़ें पूरी खबर

मासूम बच्ची से दरिंदगी

मध्य प्रदेश के दतिया जिले से 9 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी का मामला सामने आया है. युवक ने आम का लालच देकर मासूम को हवस का शिकार बनाया है. वारदात को अंजाम के बाद दरिंदा फरार हो गया. यह मामला गोराघाट थाना क्षेत्र का है. पढ़ें पूरी खबर

पंडित प्रदीप मिश्रा ने फिर क्यों मांगी माफी

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक व कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक बार फिर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी के दिल को ठेस पहुंची हो तो हम क्षमा मांगते हैं। आइए जानते है प्रदीप मिश्रा के माफी मांगने की आखिर वजह क्या है..? पढ़ें पूरी खबर

ग्वालियर में बजरंग पूनिया ने ली विधानसभा वार बैठक

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत एआईसीसी पर्यवेक्षक और रेसलर बजरंग पूनिया दो दिवसीय प्रवास पर रहे। दौरे के आखिरी दिन मंगलवार को उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी की विधानसभा वार अलग-अलग बैठके लीं। जिसमे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से उन्होंने चर्चा की। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षक सुनील जैन, मोहित अग्रवाल और हिना कांवरे भी मौजूद रहीं। पढ़ें पूरी खबर

इंदौर में EOW का छापा

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने नगर निगम के उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल के कई ठिकानों पर आज सुबह छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान टीम को मौके से कई दस्तावेज़ और अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके बाद EOW ने नगर निगम स्थित उनके ऑफिस को पूरी तरह से सील कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- इंदौर नगर निगम का अफसर निकला करोड़पति: जांच में 1 करोड़ 84 लाख की संपत्ति का खुलासा, EOW की कार्रवाई जारी 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *