कांग्रेस में गुटबाजी! कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग नेताओं के समर्थन में लगाए नारे, PCC चीफ ने जताई नाराजगी
अमित पवार, बैतूल. कांग्रेस में जारी गुटबाजी एक बार फिर मंच पर ही दिखाई दी है. बैतूल में कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग नेताओं के समर्थन में नारेबाजी कर दी. इस पर PCC चीफ जीतू पटवारी इतने आहत हुए कि उन्होंने मंच से ही तीन वरिष्ठ नेताओं को गले लगने को कहा.
बता दें कि प्रभातपट्टन में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ, तो कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग नेताओं के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए. इस पर जीतू पटवारी ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यही गुटबाजी है, जो 25 साल से कांग्रेस को सत्ता से दूर रखे हुए है.
इसे भी पढ़ें- MP कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंसः PCC चीफ जीतू बोले- बीजेपी और RSS की नर्सरी है मध्यप्रदेश, पहले गांधी फिर नेहरू और अब अंडेबकर टारगेट पर, दिग्विजय ने कही यह बात
पीसीसी चीफ ने मंच पर ही तीनों प्रमुख नेताओं को बुलाया और एक-दूसरे को गले लगाने को कहा. जीतू पटवारी ने कहा कि जब तक पार्टी एकजुट नहीं होगी, तब तक सत्ता में लौटना मुश्किल है.
इसे भी पढ़ें- ‘मुख्यमंत्री जी हम भी आपकी बहन है, न्याय दिलाइये’, ANM कर्मचारियों ने गांधी प्रतिमा को दिया ज्ञापन, लगाई ये गुहार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H