महिला की मौत पर बवाल: गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप


इमरान खान, खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक महिला की मौत पर बवाल मच गया. परिजनों ने निजी अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. हंगामे की जानकारी मिलते ही SDM, CSP सहित तीनों थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा, तब जाकर मामला शांत हुआ.

यह मामला पदम नगर थाना क्षेत्र के पंपुरी हॉस्पिटल का है. दरअसल, 21 मई को ज्योति नाम की महिला को किडनी संबंधित समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था. बिगड़ती तबीयत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे इंदौर रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई.

अस्पताल में जमकर की तोड़फोड़

इसके बाद परिजनों ने पंपुरी हॉस्पिटल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही तीनों थाने के थाना प्रभारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. खुद एसडीएम और CSP भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.

गलत इलाज से महिला की मौत!

SDM बजरंग सिंह बहादुर ने बताया कि 21 मई को ज्योति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां महिला का इलाज भी किया गया. लेकिन उसके परिजनों का आरोप है कि महिला का गलत इलाज किया गया और बाद में उससे इंदौर रेफर कर दिया गया. महिला की इलाज के दौरान कल मौत हो गई. इसके बाद आज महिला के परिजनों ने गलत इलाज का आरोप लगा कर अस्पताल में तोड़फोड़ की है. मामले की जांच की जा रही है.

रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई

वहीं CSP अभिनव बारंगे ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में हॉस्पिटल के संबंध में जांच चल रही है. CMHO ऑफिस से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतिका के परिजनों ने तोड़फोड़ की गई है. उसमें भी अस्पताल प्रबंधक की ओर से शिकायत की जाएगी, तो इस पर भी कार्रवाई की जाएंगी.

तोड़फोड़ का वीडियो-

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *