यूनिक ID से जुड़ेंगे कान्हा पार्क के हाथी: DNA प्रोफाइलिंग और माइक्रोचिपिंग से होगी पहचान, सुरक्षा और देखरेख में भी मिलेगी मदद


पवन राय, मंडला. हाथियों सटीक गिनती और उनके गतिविधियों पर नजर रखने के उद्देश्य से भारत सरकार ने राष्टीय उद्यानों में यूनिक ID से जोड़ने की एक परियोजना शुरू की है. जिसके तहत सुप्रसिद्ध नेशनल पार्क में भी हाथियों को यूनिक आईडी से जोड़ा जा रहा है. जिसे लेकर कान्हा नेशनल पार्क ने सारी तैयारियां कर ली हैं.

बता दें कि अभी कान्हा नेशनल पार्क में हाथियों की कुल संख्या 16 है. यह हाथी साल भर वन्य जीवों की सुरक्षा में लगे होते हैं.
यूनिक आईडी लग जाने से कान्हा प्रबंधन को हाथियों ढूंढ़ने में आसानी होगी और सतत निगरानी भी की जाएगी. नेशनल पार्क के उपसंचालक ने बताया कि हाथियों का डेटाबेस बनाया जा रहा है. जिसमें हाथियों की डीएनए प्रोफाइल, माइक्रो चिप डेटा और शारीरिक विशेषताएं दर्ज की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- कान्हा टाइगर रिजर्व की ऊंची उड़ान: देश में बाघों के लिए सर्वश्रेष्ठ आवास क्षेत्र घोषित, वन्य-जीव संस्थान ने जारी की रिपोर्ट

गौतरतलब है कि अभी तक 20 जंगली हाथियों की यूनिक आईडी बनाई जा चुकी है. कान्हा नेशनल पार्क जैसे क्षेत्रों में हाथियों की भूमिका बेहद अहम होती है. ये वन विभाग के गश्त कार्य, पर्यटकों को जंगल की सैर कराने और जंगल की जैविक विविधता को बनाए रखने में सहायक होते हैं. ऐसे में इनकी निगरानी और सुरक्षा बेहद जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- भोपाल का एक और अजूबा: 90 डिग्री ब्रिज के बाद अब ये घड़ी हो रही वायरल, समय देख चकरा जाएगा दिमाग 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *