लाडली बहनों के खातों में 25वीं किस्त जारी: बेलखेड़ा में सरकारी कॉलेज खोलने का ऐलान, सीएम डॉ मोहन ने कहा- जबलपुर में बस जाने का मन करता है
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी कर दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, संबल योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की राशि भी ट्रांसफर की हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर कहा कि रक्षाबंधन में बहनों को लाडली बहना योजना की राशि ढाई सौ रुपए बढ़कर मिलेगी।
मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जबलपुर पहुंचे। जहां बरगी के ग्राम बेलखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने प्रदेश की बहनों के खातों में लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी की। साथ ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, संबल योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की राशि भी ट्रांसफर की हैं।
लाडली बहनों के जीवन में अद्भुत परिवर्तन
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प से घर-घर पानी पहुंचाने का काम पूरा कर रहे हैं। मोदी सरकार ने सेवा में भी महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिया है। हमारी सरकार बनने के बाद लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त आज बैंक में डाल रहे हैं। लाडली बहना योजना की राशि से बहनों के जीवन में अद्भुत परिवर्तन हो रहा है। हमारी सरकार हर महीने बहनों को डेढ़ हजार करोड़ रुपए देकर रक्षाबंधन मनाती है। इस रक्षाबंधन में बहनों को ढाई सौ रुपए बढ़कर राशि मिलेगी।
ये भी पढ़ें: सीएम डॉ मोहन यादव की बड़ी घोषणा: बरेली बनेगा नगर पालिका, 130 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का किया लोकार्पण, तिरंगा यात्रा में भी हुए शामिल
अगले महीने लैपटॉप और स्कूटी मिलेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश की जो भी बहनें गारमेंट्स के सेक्टर में काम करने जाएगी उनको हमारी सरकार द्वारा हर महीने 5000 रुपये महीना अलग से देने का प्रावधान करने जा रही है। उन्होंने कहा कि हम 27 लाख बहनों के खाते में उज्ज्वला योजना के तहत 39 करोड़ 14 लाख की राशि बहनों के खाते में डाल रहे हैं। हमारी सरकार एक करोड़ 35 लाख परिवारों को हर महीने निःशुल्क खाद्यान्न देने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्र को अगले महीने लैपटॉप और स्कूटी देने का भी ऐलान किया।
मन करता है जबलपुर में बस जाऊं
सीएम डॉ मोहन यादव ने जबलपुर की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा कि, जबलपुर इतना सुंदर शहर है कि मन करता है यहीं पर घर बनाकर बस जाऊं। उन्होंने कहा कि इसलिए मैं हर हफ्ते जबलपुर आकर आप लोग के बीच शामिल होता हूं। वहीं मुख्यमंत्री ने जबलपुर के बेलखेड़ा में सरकारी कॉलेज खोलने का भी ऐलान किया हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H