MP Weather Update: प्रदेश में 24 से 48 घंटे में मानसून की एंट्री, जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट
शब्बीर अहमद, भोपाल।MP Weather Update: मध्यप्रदेश इन दिनों मौसम अजीब से दौर से गुजर रहा है। प्रदेश में एक ओर जहां कुछ जगहों पर भीषण गर्मी पड़ रही है, लोग उमस से हलाकान हो रहे हैं वहीं कई जगहों पर जोरदार बारिश भी हो रही है। प्री मानसून एक्टिविटी के कारण खासा पानी गिर रहा है। इस बीच मानसून को लेकर ताजा अपडेट आया है। मानसून एक बार फिर से रफ्तार पकड़ चुका है और इसके मध्य प्रदेश में दस्तक देने की बेला पल पल पास आती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 24 से 48 घंटे में मानसून आ सकता है। यानि सब कुछ ठीकठाक रहा तो महज 48 घंटों में मानसून प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी जिलों को भिगो सकता है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के अंदर नरसिंहपुर और डिंडौरी में ढाई से सवा 4 इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा में तेज बारिश की संभावना है।
नरसिंहपुर में जमकर गरजे बादल
रविवार को नरसिंहपुर में 9 घंटे के अंदर 27 मिमी यानी, एक इंच से ज्यादा पानी गिर गया। भोपाल, खंडवा, मंडला, उमरिया, दतिया में भी बारिश दर्ज की गई। नर्मदापुरम के पिपरिया और सिवनी मालवा, बड़वानी में आंधी के साथ बारिश हुई। इधर, कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट हुई है। सीधी में 41.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 40.7 डिग्री, खरगोन में 40.2 डिग्री और उमरिया में पारा 40 डिग्री सेल्सियस रहा। बाकी शहरों में तापमान 40 डिग्री से नीचे ही दर्ज किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H