MP Morning News: आज मिलेगी लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात, बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग का तीसरा दिन, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज की व्यस्तताएं   


शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख बहनों के खातों में सोमवार को 1552 करोड़ 38 लाख रुपए की राशि डालने जा रही है। यह राशि लाड़ली बहना योजना की 25 वीं किस्त के रूप में होगी। पहले यह किस्त की राशि 12 जून को जारी होने वाली थी लेकिन अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान दुर्घटना के चलते राज्य सरकार ने सभी सरकारी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया था। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 जून को जबलपुर के शहपुरा विकासखंड के ग्राम बेलखेड़ा में होने जा रहे लाड़ली बहना एवं महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी करेंगे। यह राशि लाड़ली बहना योजना से जुड़ी 1 करोड़ 27 लाख महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की जाएगी। जून 2023 से लेकर अप्रैल 2025 तक कुल 35 हजार 329 करोड़ से ज्यादा राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। 
  

कार्यक्रम में सीएम मोहन सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, संबल योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की भी राशि हितग्राहियों को देंगे।  56 लाख 68 हजार हितग्राहियों के खाते में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 341 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। 27 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 39.4 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। संबल योजना के 6821 श्रमिक परिवारों को 150 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। 

पचमढ़ी में आज बीजेपी प्रशिक्षण शिविर का तीसरा और अंतिम दिन 

मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में चल रहे बीजेपी विधायकों, सांसदों के प्रशिक्षण वर्ग का आज सोमवार को अंतिम दिन है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस प्रशिक्षण वर्ग का समापन करेंगे। 14 जून से पचमढ़ी के होटल ग्लेन व्यू में इस वर्ग की शुरुआत हुई थी। प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था।

पहले दिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सत्रों को संबोधित किया था। दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे़, सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित तमाम सीनियर नेताओं ने सत्रों को संबोधित किया था।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज की व्यस्तताएं   

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 12 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ के साथ बीजेपी प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में शामिल होंगे। सीएम मोहन 2.20 बजे बरेली में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों समेत अन्य कार्यों के लोकार्पण, भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। 4:35 बजे जबलपुर के ग्राम बेलखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में लाडली बहनों को सौगात देंगे। वहीं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन करेंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *