वन विहार की सुरक्षा में चूक: आधी रात दीवार फांदकर घुसे 3 नशेड़ी, अधिकारियों ने घेराबंदी कर दबोचा, दो नाबालिग भी शामिल
शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. जहां दो नाबालिग और एक बालिग दीवार फांदकर वन विहार में घुस गए, जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, बाद में उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया.
दरअसल, बीती देर रात तीनों लड़के मानव संग्रहालय की दीवार फांदकर वन विहार में घुसे गए. जिसकी जानकारी मिलते ही अधिकारी हरकत में आए और घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा. दो आरोपी मानव संग्रहालय की दीवार के पास से पकड़ाए. जबकि तीसरा आरोपी वन विहार से पकड़ाया.
इसे भी पढ़ें- आज से वन विहार में दहाड़ेंगे जूनागढ़ के शेरः Lion के बदले यहां से भेजे गए दो Tiger, लॉयन जोड़ा पहुंचा
बताया जा रहा है कि आरोपी नशे के आदी हैं. शिकार करने की नीयत से वन विहार में घुसे थे. आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद की गई है. इस मामले में तीनों के खिलाफ वन जीव अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- MP में खुलेंगे नए वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू सेंटर: जू की बढ़ेगी संख्या, CM डॉ मोहन बोले- नागरिकों के साथ-साथ वन्यजीवों के प्रति भी संवेदनशील है सरकार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H