NEET UG Result 2025: नीट यूजी रिजल्ट में इंदौर के उत्कर्ष अवधिया की देश में आई सेकेंड रैंक, 75 कैंडिडेट्स का रुका परिणाम
इंदौर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया। इसमें राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश केसवानी की पहली और इंदौर के उत्कर्ष अवधिया की देशभर में सेकेंड रैंक आई है। एनटीए ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नीट यूजी रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. इसके साथ ही एक अन्य सरकारी वेबसाइट https://examinationservices.nic.in/resultservices/Neet2025/Login पर भी स्कोरकार्ड चेक करने का ऑप्शन मिल रहा है।
नीट यूजी 2025 में पास होने वाले स्टूडेंट्स को नीट यूजी काउंसलिंग में शामिल होना होगा। फिर उनकी रैंक और वरीयता के हिसाब से उन्हें देश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। नीट रिजल्ट डेट और टाइम से जुड़ी जानकारी एनटीए के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर भी शेयर की जाएगी।
75 छात्रों का रिजल्ट नहीं हुआ जारी
वहीं इंदौर के सेंटर्स पर NEET UG परीक्षा देने वाले 75 कैंडिडेट्स ने शिकायत की थी कि 4 मई को आंधी-तूफान और बिजली चली जाने की वजह से उनका पेपर बिगड़ गया। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में दायर याचिकाओं पर 9 जून को सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा है कि NTA इन 75 कैंडिडेट्स को छोड़कर बाकी सभी का रिजल्ट जारी कर सकता है। इन 75 छात्रों का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा। इसके बाद NEET UG 2025 की फाइनल मेरिट बनेगा।
MP में MBBS की 5025 सीटें
मध्य प्रदेश में MBBS की कुल सीटों की संख्या 5025 है। इनमें से 17 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 2488 सीटें और 13 निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 2450 सीटें हैं। काउंसलिंग में एमबीबीएस के साथ बीडीएस में भी दाखिला दिया जाएगा। प्रदेश में 13 निजी डेंटल कॉलेज हैं जिसमें कुल बीडीएस की कुल 1220 सीटें हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H