पति के बारे में पूछने के लिए बुलाया, फिर थाने में बंद कर… : महिला ने पुलिसकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप, मेडिकल जांच से हुआ खुलासा
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के निशातपुरा पुलिस के ऊपर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाया है। सना नामक महिला ने निशापुरा थाना के पुलिसकर्मी पर कमरे में बंद कर मारपीट के गंभीर आरोप लगाया है। मारपीट से महिला के हाथ और पैरों पर चोट के निशान भी है।
दरअसल पीड़ित महिला ने निशातपुरा थाने के पुलिसकर्मी सुंदर सिंह राजपूत पर मारपीट के आरोप लगाए है। कहा कि- पति के बारे में पूछताछ करने के लिए थाने बुलाया और थाने में बंद कर जमकर मारपीट की है। पीड़ित महिला का कहना है कि पुलिस पति पर मारपीट के फर्जी मुकदमा लगाना चाहती है। महिला शिकायत लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची, जहां महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। वहीं इस मामले में थाने की पुलिस ने चुप्पी साध ली है। कुछ भी कहने से बचते नजर आ रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H