MP में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही: आकाशीय बिजली गिरने से रतलाम-श्योपुर में 3 महिलाओं की मौत, डबरा में एक युवती ने तोड़ा दम, गुना में मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त


मध्य प्रदेश में शुक्रवार को बारिश के साथ आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश से काफी नुकसान हुआ है। रतलाम में बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। श्योपुर में एक महिला की जान चली गई। डबरा में भी एक युवती ने दम तोड़ दिया। वहीं गुना में बिजली गिरने से मंदिर का गुम्बद क्षतिग्रस्त हो गया।

रतलाम में बिजली गिरने से 2 महिलाओं की मौत, दर्जनों पेड़-बिजली पोल धराशाई

सुशील खरे, रतलाम। जिले में शुक्रवार शाम तेज आंधी तूफान ने भारी तबाही मचाई। बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि एक का इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं शहर में कई जगह दर्जनों पेड़ धराशाई हो गए तो वहीं बिजली के पोल भी गिर गई। कई जगह दुकानों पर लगे फ्लैस बैनर भी उड़कर सड़कों पर आ गए। मौसम के अचानक बदलने से तेज हवाओं से साथ बारिश शुरू हुई और गरज-चमक के साथ रौद्र रूप देखने को मिला।

तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर टीन शेड उड़ गए। रतलाम महलवाडा के पास एक पीपल का पेड़ गिर गया, जिससे रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। वहीं राजस्व कॉलोनी में बिजली के 3 पोल गिरने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गनीमत यह रही कि बारिश के साथ ही बिजली सप्लाई पहले ही बंद कर दी गई थी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वरना करंट से जनहानि हो सकती थी।

श्योपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की गई जान

आरिफ शेख, श्योपुर। जिले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। कराहल थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में आकाशीय बिजली गिरी। हनुमान मंदिर के पास भागवत कथा सुन रहे करीब 10 लोग चपेट में आ गए। वहीं बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कराहल अस्पताल भिजवाया गया। जहां सभी का इलाज जारी है।

डबरा में एक युवती ने तोड़ा दम

सतीश दुबे, डबरा। ग्वालियर के डबरा में भी बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गई। पिछोर कस्बे के पास पहाड़ी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से विकेश परिवार (19) ने दम तोड़ दिया। घटना के दौरान विकेश घर पर अकेली थी। जब परिजन पहुंचे तो वह बेसुध हालत में मिली। इसके बाद उसे कार से अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गुना में मंदिर के शिखर पर गिरी बिजली, लाइट गुल होने से लोगों में आक्रोश

एसआर रघुवंशी, गुना। गुना में भी हवा और तेज बारिश हुई। जिससे बिजली गुल हो गई। बिजली गिरने से मंदिर के शिखर को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं पेड़ गिरने से शहर में बिजली की समस्या को लेकर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। वार्ड क्रमांक 11 सहित कई इलाकों में बिजली नहीं होने से नागरिकों ने चौराहों पर पहुंचकर चक्का जाम कर दिया।

छबड़ा कॉलोनी में पेड़ गिरने से बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। नाराज लोग पेड़ के टुकड़े लेकर तेलघानी चौराहे पर पहुंच गए और सड़क पर बैठकर विरोध करने लगे। शहरवासियों का कहना था कि बार-बार बिजली कटौती और प्रशासन की अनदेखी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश देकर जाम खुलवाया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *