बाघ को देख पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ: जान बचाने कूदा और लगा दी दौड़, Tiger ने भी नहीं छोड़ा पीछा, देखें Video
निशांत राजपूत, सिवनी। अक्सर आपने देखा होगा कि आदमखोर जंगली जानवर को देखकर लोग अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ जाते हैं। लेकिन शायद ही आपने किसी तेंदुए को बाघ से डरकर पेड़ पर चढ़ते और छलांग लगाते देखा होगा। लेकिन मध्य प्रदेश के सिवनी में दुर्लभ नजारा देखने को मिला है।
बाघ को देख तेंदुए में खौफ
दरअसल, पेंच टाइगर रिजर्व से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। जिसमें एक तेंदुआ, बाघ के डर से जान बचाने के लिए ऊंचे पेड़ पर चढ़ जाता है। लेकिन नीचे खड़ा बाघ भी तेंदुए पर हमले की फिराक में रहता है। तभी बचने की फिराक में अचानक तेंदुआ पेड़ से छलांग लगाता है और भागने की कोशिश करता है। बाघ भी उस पर झपटने उसके पीछे दौड़ता है और कुछ पलों के लिए दोनों के बीच रोमांचक मुठभेड़ जैसा नजारा देखने को मिलता है। हालांकि बाघ की कोशिश नाकाम रहती है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
यह वीडियो टुरिया गेट से पार्क में प्रवेश करने वाले पर्यटकों द्वारा शूट किया गया है। सफारी के दौरान यह पूरा नजारा देखकर मौके पर मौजूद सैलानी रोमांचित हो गए। पर्यटकों ने इस अद्भुत वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब जमकर वायरल हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H