Rajgarh में हाईवे किनारे होटल पर परोसा जा रहा गोमांस! करणी सेना ने किया हंगामा, जांच के लिए भेजा गया सैंपल
शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हाईवे किनारे एक होटल में गोमांस परोसने का मामला सामने आया हैं। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने होटल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मांस को जब्त कर सैंपल जांच के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
यह पूरा मामला पचोर थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार को करणी सेना के कार्यकर्ता होटल पहुंचे। उनका आरोप है कि एक साल से हाईवे किनारे स्थित होटल में गोमांस बेचा जा रहा है। लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई। जैसे ही करणी सेना को पता चला हम लोगों ने उसके विरुद्ध में खड़े हुए है। करणी सेना के कार्यकर्ताओं के मुताबिक, होटल के कर्मचारी ने गोमांस बेचने की बात को कबूल किया है।
ये भी पढ़ें: Ahmedabad plane crash: विमान हादसे में ग्वालियर के मेडिकल स्टूडेंट की मौत, अधूरा रह गया आर्यन का डॉक्टर बनने का सपना, मेस में लंच के दौरान गिरा था प्लेन
वहीं होटल में हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पचोर थाना पुलिस ने मांस को जब्त कर सैंपल जांच के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। होटल कर्मचारी और होटल संचालक से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें: मैरिज गार्डन के सामने दौड़ा करंट: चपेट में आने से 3 लोगों की मौत, कई लोग घायल, मचा हड़कंप
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H