अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद MP में एक्शन: मैदान में एयरपोर्ट अथॉरिटी-जिला प्रशासन की संयुक्त टीम, विमानतल के 10 KM के दायरे में आने वाले मैरिज गार्डनों को नोटिस


शिखिल ब्यौहार, भोपाल। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक्शन देखने को मिल रहा है। भोपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम मैदान में उतरी और विमानतल के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले मैरिज गार्डनों को नोटिस जारी किया जा रहा है। एयरपोर्ट से 10 KM के दायरे में आए तो कार्रवाई होना तय है।

भोपाल एयरपोर्ट के आसपास बिल्डिंगों की ऊंचाई को लेकर सर्वे किया जा रहा है। मैरिज गार्डन में लेजर बीम (सारपी लाइट) के इस्तेमाल से प्लेन क्रैश की घटना से संदेह है। क्यों कि लेजर लाइट आसमान में करीब 150-200 मीटर तक अटैक करती हैं। एसडीएम राय और एयरपोर्ट अथॉरिटी मैरिज गार्डन संचालकों को नोटिस देने के लिए निकली है। अगर विमानतल से 10 किलोमीटर के दायरे में ऊंची बिल्डिंग या मैरिज गार्डन आएंगे तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: एयर इंडिया फ्लाइट हादसा : करीब 200 लोगों को DNA सैंपल लिए गए, कुछ शवों की पहचान हुई ; अमित शाह ने कहा था- ‘1000 DNA टेस्ट कराने होंगे’

अहमदाबाद में भीषण विमान हादसा

आपको बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) को दर्दनाक हादसा हुआ। सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन टेक ऑफ के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया। विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल पर गिरा, जिससे इमारत में भी आग लग गई।

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन हादसा : अब ATS करेगी पूरे मामले की जांच, BLACK BOX बरामद

265 लोगों की हुई मौत

इस भीषण हादसे में कुल 265 लोगों की जान चली गई। इसमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी, 12 क्रू मेंबर्स, 229 विमान यात्री और जहां प्लेन गिरा, वहां मौजूद कुछ लोगों की भी मौत हो गई। फ्लाइट नंबर AI-171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात थे। बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे। वहीं इस हादसे में सिर्फ एक भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक जिंदा बच गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *