Ahmedabad Plane Crash: सीएम डॉ मोहन ने कल होने वाले सभी कार्यक्रम किए रद्द, पं. धीरेंद्र शास्त्री और स्वामी अवेधशानंद ने भी जताया दुख, कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च


Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे के चलते देश समेत मध्य प्रदेश में शोक की लहर है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, स्वामी अवधेशानंद ने भी दुर्घटना पर दुख जताया हैं। सीएम डॉ मोहन यादव और भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने कल तक के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी है।

CM ने कल होने वाले कार्यक्रम किए रद्द

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विमान दुर्घटना में दिवंगतों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शुक्रवार 13 जून को होने वाले अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिये हैं। उन्होंने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुर्घटना से मैं हताश हूं और पूरा देश भी दुखी है। सीएम ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

ये भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन हादसे पर CM डॉ मोहन ने जताया दुख, बाबा महाकाल से की यात्रियों की कुशलता की प्रार्थना, PCC चीफ-नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बात

धीरेंद्र शास्त्री बोले- यह हृदय विदारक, स्वामी अवधेशानंद ने कही ये बात

अहमदाबाद हादसे पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दुख जताया हैं। उन्होंने कहा कि “यह हृदय विदारक है”। बागेश्वर बाबा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद ने भी शोक व्यक्त किया हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात के कर्णावती “अहमदाबाद” में हुई विमान दुर्घटना अत्यंत ही दुखद और हृदयविदारक घटना है। इस दुर्घटना में कई यात्रियों के प्राण चले गए यह भारी शोक का विषय है।मैं दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रभु से कामना करता हूँ। ईश्वर शोक-संतप्त परिवारों को इस कठिन समय में संबल और शक्ति प्रदान करें। सभी यात्रियों की सुरक्षा और कुशलता हेतु मेरी प्रार्थनाएँ सदैव हैं। ॐ शांति: शांति: शांति:॥

ये भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन हादसे पर मध्य प्रदेश में शोक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जताया दुख, भाजपा-कांग्रेस के सभी कार्यक्रम रद्द

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- हमारे मित्र विजय रुपाणी जी चले गए

ग्वालियर में एमपी सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि “यह बड़ा विभस्त है हमारे मित्र विजय रुपाणी जी भी इसमें चले गए, इस प्रकार की दुर्घटना के लिए हम ईश्वर से प्रार्थना ही कर सकते हैं और कुछ नहीं कर सकते लेकिन इसकी पुनरावृति न हो। बहुत ही दुखद हादसा है जो हमारे मित्रों ने आपको देखा हाल बताया है वह बता रहे थे कि शव पहचान में भी नहीं आ रहे हैं। एक बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण वस घटना हुई है। हम सभी शौकीय परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और मृतकों को भगवान अपने चरणों में स्थान दें यही कामना करते हैं।

ये भी पढ़ें: Air India प्लेन क्रैश: नई नवेली दुल्हन खुशबू की पहली उड़ान ही बन गई आखिरी, पति के पास जा रही थी लंदन, प्लेन हादसे में गई जान

कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, आरिफ मसूद ने उठाए सवाल

राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर अहमदाबाद विमान दुर्घटना को लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद समर्थकों के साथ पहुंचे। वहीं उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई घरों के चिराग बुझे। मुझे साल 1992 का विमान हादसा याद आता है, जब प्लेन क्रैश में एक भी मौत नहीं हुई थी, लेकिन सिंधिया ने इस्तीफा दे दिया था। इस भीषण हादसे में जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए। यह राजनीति का विषय नहीं जिम्मेदारी का है। दिल्ली में 10 साल के वाहनों पर प्रतिबंध है, लेकिन प्लेन और 15 साल का क्या ? राजनीति से उठकर जिम्मेदारी के विषय में सोचना होगा।

ये भी पढ़ें: एयर इंडिया प्लैन क्रैश हादसा : 2 दिन पहले डॉ. कोमी ने दिया नौकरी से इस्तीफा, लंदन में होने वाली थी सेटल, हादसे में पति-बच्चे समेत पूरा परिवार खत्म

बीजेपी के कल तक के सभी कार्यक्रम रद्द

वहीं मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी ने कल तक के अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। संगठन के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया हैं। वहीं नर्मदापुरम के पमचढ़ी में ट्रेनिंग कैंप यथावत रहेगा। आपको बता दें कि 14 जून से 16 जून तक पचमढ़ी में बीजेपी के सांसद-विधायकों का प्रशिक्षण होगा।

241 लोगों की मौत

गौरतलब है कि गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया का यात्री विमान भीषण हादसे का शिकार हो गया। टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद प्लेन नीचे आ गया और ब्लास्ट हो गया। देखते ही देखते सैंकड़ों जिंदगियां चंद सेकंड में ही तबाह हो गई। प्लेन में सवार यात्रियों के चिथड़े उड़ गए। शवों की पहचान तक नहीं हो पा रही है। अब तक आई जानकारी में 241 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा घायल बताए जा हैं। इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *