MPPSC JOB NOTIFICATION – सहायक प्राध्यापक चयन परीक्षा 2025 भाग-A, लास्ट डेट 10 जुलाई


Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के लिए सहायक प्राध्यापक चयन परीक्षा 2025 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भाग-A के तहत AP Veda, 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया गया। 

MPPSC Recruitment AP Veda, 2025

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ दिनांक 25 जून 2025 से। 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट दिनांक 7 जुलाई 2025 दोपहर 12:00 बजे तक। 
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के संदर्भ में की जाएगी। 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए 30 जून से 12 जुलाई दोपहर 12:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। 

रिक्वायर्ड क्वालीफिकेशन 

(i) कला, वाणिज्य, मानविकी, विधि, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान भाषाओं, विधाओं के लिए किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित/संगत/संबद्ध विषय में 55 प्रतिशत अंक के साथ स्नातकोत्तर/निष्णाथ उपाधि (अथवा जहां कही भी ग्रेडिंग प्रणाली लागू हो वहां प्वाइंट स्केल में समतुल्य ग्रेड) अथवा किसी प्रत्यायित विदेशी विश्वविद्यालय से समतुल्य उपाधि। 

MPPSC AP Veda, 2025 NOTIFICATION direct link for download

सहायक प्राध्यापक वेद पद की पूर्ति हेतु जारी किए गए विज्ञापन एवं महत्वपूर्ण निर्देशों के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें। 

सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड Advt Assistant Professor Veda Examination 2025 Dated 12 06 2025 pdf फाइल डिस्प्ले हो जाएगी। टोटल 28 पेज है। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *