नर्मदा नदी में नहीं रुक रहा रेत खनन: माफिया धड़ल्ले से चला रहे काला कारोबार, कहीं प्रशासन की मिलीभगत तो नहीं?
हर्षित तिवारी, खातेगांव (देवास). वैसे तो नर्मदा नदी को मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी मानी जाती है. लेकिन रेत माफिया नर्मदा की छाती को चीर कर धड़ल्ले से रेत खनन कर रहे हैं. खातेगांव के नर्मदा घाट पर पिछले कई महीनों से अवैध खनन का खेल चल रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, हर रोज करीब 250-300 ट्रॉली रेत निकाली जा रहा है. लेकिन खनिज विभाग इन पर कार्रवाई करने से कतराता है. हालांकि, समय-समय पर वाह-वाही लूटने क लिए विभाग कार्रवाई करती है. लेकिन उसके बाद फिर से माफिया अपने काम पर लग जाते हैं. ऐसे सवाल खड़ा होता है कि कहीं प्रशासन की मिलीभगत तो नहीं?
इसे भी पढ़ें- शहडोल वन विभाग में घमासान: CCF पर रेंजर से अभद्रता का आरोप, वनकर्मियों ने मुख्य वन संरक्षक के खिलाफ खोला मोर्चा
क्योंकि माफियाओं न तो खनिज विभाग का डर है और न ही प्रशासन का. यही कारण है कि रेत माफिया प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए खनन में लगे हुए हैं. इस मामले में खातेगांव तहसीलदार अरविंद दिवाकर ने सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. अब देखना होगा खनिज विभाग तहसीलदार की बातों पर कितना अमल कर पाता है या नहीं?
इसे भी पढ़ें- चेक पोस्ट में वसूली का खुला खेलः ढाबा कर्मचारी वर्दी पहन कर रहा था अवैध वसूली, ड्राइवरों ने ट्रक में बांधकर जमकर पीटा, वीडियो वायरल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H