Lok Sabha Election 2024: एमपी में कालाधन, ड्रग्स समेत 32 करोड़ की सामग्री जब्त, आचार संहिता के बीच निर्वाचन आयोग ने की कार्रवाई
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद सेमध्य प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं 16 मार्च से अब तक इस बीच 1 करोड़ 58 लाख 76 हजार 450 रुपए की नकदी, 10 करोड़ 56 लाख रुपए की 6 लाख 58 हजार 157 लीटर शराब जब्त की गई है। इसके अलावा 8 हजार 696 किलोग्राम ड्रग्स जिसकी कीमत 4 करोड़ 53 लाख 33 हजार रुपए है उसे भी जब्त किया जा चूका है।
SST चेक पोस्ट पर 9 लाख रुपए जब्त: चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से किए बरामद, जांच जारी
वहीं 3 करोड़ 32 लाख मूल्य की 152 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएं, 11 करोड़ 91 लाख मूल्य की अन्य सामाग्रियां जैसे रेडीमेड, गारमेंटस आदि जब्त किए गए है। पुलिस और अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद 16 मार्च से आचार संहिता लागू होने के बाद से राज्य भर में प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H