MP TOP NEWS TODAY: सीएम डॉ मोहन श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 150 करोड़, लक्ष्मण सिंह कांग्रेस से निष्कासित, सिवनी में ट्रेनी विमान पलटा, सोनम ने जुर्म किया कबूल, पुलिस टीम पर हमला, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 11 जून क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

सीएम डॉ मोहन श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 150 करोड़

मध्य प्रदेश के श्रमिकों को 13 जून यानी शुक्रवार को आर्थिक संबल मिलेगा। जबलपुर के बरगी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव बड़ी सौगात देंगे। मुख्यमंत्री श्रमिक परिवारों के खातों में संबल योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे। अनुग्रह सहायता के 6821 प्रकरण में 150 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

खजुराहो को मिली बड़ी सौगात

मध्य प्रदेश के खजुराहो संसदीय क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है। खजुराहो में इसी सत्र से केंद्रीय विद्यालय शुरू होगा। 10 जुलाई तक सेंट्रल स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होगी। खजुराहो सांसद व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इसे लेकर प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और एमपी के मुख्यमंत्री का आभार जताया हैं। पढ़ें पूरी खबर

6 साल के लिए निष्कासित किए गए दिग्विजय सिंह के भाई

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई और दिग्गज कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस ने निष्कासित कर दिया है। 6 साल के लिए उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया है। बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने पहले ही बता दिया था कि लक्ष्मण सिंह 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किए जा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

सिवनी में फिर हुआ प्लेन हादसा

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक बार फिर बड़ा हादसा टल गया। सुकतरा हवाई पट्टी पर एक ट्रेनी विमान लैंडिंग के दौरान अचानक पलट गया। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं लापरवाही छिपाने के लिए रनवे पर विमान को तिरपाल से ढक दिया गया। पढ़ें पूरी खबर

पुलिस टीम पर जानलेवा हमला

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दबंगों ने डायल-100 की टीम पर हमला कर दिया. उन्होंने पायलट और आरक्षक के साथ जमकर मारपीट की. आरोप है कि उन्हें जिंदा जलाने की भी कोशिश की गई. लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकले. फिलहाल, दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह घटना मगरोंन थाना क्षेत्र के पैरवारा गांव की है. पढ़ें पूरी खबर

Sonam Raghuwanshi ने पति राजा की हत्या की बात स्वीकारी

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuwanshi) ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है। SIT की पूछताछ में सोनम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर

MP में खुलेंगे नए वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू सेंटर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश देश का सर्वाधिक वन क्षेत्र और वन्यजीवों की विविधता से संपन्न राज्य है। भारत में सबसे अधिक बाघ (टाइगर) मध्यप्रदेश की धरती पर देखने को मिलते हैं। तेंदुआ (लेपर्ड) और गिद्ध (वल्चर) की संख्या भी मध्यप्रदेश में सबसे अधिक है। प्रदेश के अलग-अलग वन क्षेत्रों में मगरमच्छ और घड़ियालों का बसेरा है। प्रदेश में वन्य जीव संरक्षण, जंगलों की रक्षा और पारिस्थितिकी तंत्र को पुनर्जीवित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

रीवा में नाबालिग से गैंगरेप!

मध्य प्रदेश के रीवा स्थित संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में उस वक्त बवाल मच गया, जब एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की खबर सामने आई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन पीड़िता फरार हो चुकी थी. इधर, अस्पताल अधीक्षक ने सामूहिक दुष्कर्म से इनकार कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर

3 सचिव निलंबित, 27 सचिव और रोजगार सहायकों को नोटिस

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में काम में लापरवाही बरतने वाले सचिवों और रोजगार सहायकों पर गाज गिरी है. KYC सत्यापन में लापरवाही पर 3 सचिव को निलंबित किया गया है. जबकि 27 सचिव और रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. यह कार्रवाई जिला पंचायत CEO ने की है. पढ़ें पूरी खबर

ग्वालियर में मिले 4 नए मरीज

ध्य प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। कोरोना मरीजों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं ग्वालियर में मंगलवार को कोविड जांच के दौरान कोरोना के 4 नए मरीज सामने आए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *