Heat waves Alert: MP में भीषण गर्मी का सितम, 46 डिग्री पहुंचा पारा, इन जिलों के लिए जारी किया गया लू अलर्ट


शब्बीर अहमद, भोपाल। Heat waves Alert: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का सितम जारी है। कई शहरों में हीटवेव और लू देखने को मिला है। इस भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान हैं। सुबह से ही तापमान तेजी से चढ़ रहा है। वहीं दोपहर में हालत और भी खराब हो रही है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को प्रदेश के

ग्वालियर,चंबल और बुंदेलखंड संभाग में लू का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को 28 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार रहा, जबकि नौगांव में सबसे ज्यादा 46.1 डिग्री पहुंच गया। नर्मदापुरम, गुना, खजुराहो, टीकमगढ़ और सागर में तापमान 45 डिग्री या इससे अधिक रहा।

बुधवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नीमच और मंदसौर में हीट वेव यानी, लू चलने की संभावना है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई शहरों में तेज गर्मी रहेगी। दूसरी ओर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर और शहडोल में आंधी-बारिश होने का अलर्ट है।

अगले 2 दिन लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 2 दिन यानी, 11 और 12 जून को ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और सागर संभाग के जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। 13 जून से फिर से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। हालांकि, जिन जिलों में बारिश नहीं होगी, वहां गर्मी का असर बना रहेगा। पिछले 13 दिन से मानसून महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में एक ही जगह पर ठहरा है। इस वजह से एमपी में इसकी एंट्री लेट हो रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *