Karmachari Samachar – खरगोन में ग्राम पंचायत के सचिव कालूसिंह पटेल सस्पेंड


खरगोन जिला पंचायत से एक महत्वपूर्ण खबर आ रही है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह ने महेश्वर जनपद पंचायत की बठोली ग्राम पंचायत के सचिव कालूसिंह पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय महेश्वर जनपद पंचायत कार्यालय में रहेगा। 

यह कार्रवाई कालूसिंह पटेल द्वारा ग्राम पंचायत जलूद में अतिरिक्त सचिव के तौर पर काम करते समय की गई अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण की गई है। जलूद ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच श्रीमती गोदावरी चौहान और तत्कालीन सचिव कालूसिंह पर भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। इसके बाद जिला पंचायत ने एक जांच दल बनाया, जिसने जांच के बाद सरपंच और सचिव से 12 लाख 62 हजार 724 रुपये की वसूली का आदेश दिया था।

 

इतना ही नहीं, कालूसिंह पटेल से जलूद ग्राम पंचायत का अतिरिक्त प्रभार हटाकर इसे परमानंद पाण्डे को सौंपने का आदेश दिया गया था, लेकिन कालूसिंह ने इस आदेश की अवहेलना की और प्रभार नहीं सौंपा। उनकी इस अनियमितता और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का पालन न करने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *