सीएम आवास पहुंचा भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल: मुख्यमंत्री से की मुलाकात, डॉ मोहन ने कहा- पारदर्शी व्यवस्था बनाकर होगी मूंग की खरीदी
सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कृषि उपज मंडियों में पारदर्शी व्यवस्था बनाकर मूंग खरीदी की जाएगी। प्रदेश के बाहर से व्यापारियों को भी मूंग खरीदी के लिए सुविधाएं दी जाएंगी और प्रोत्साहित किया जाएगा। मंडियों में किसानों को मूंग विक्रय का उचित दाम मिल सके इसके लिए व्यापारियों को बोली लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
मंगलवार को सीएम डॉ मोहन ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में उनसे भेंट करने आए भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश के प्रतिनिधिमंडल से यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि मूंग पर मंडी शुल्क में राहत दी जा सकती है या नहीं इसकी जांच की जाएगी। किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) और आईटीसी को मूंग नीलामी में शामिल करने के लिये प्रेरित किया जाएगा। हमारी कोशिश यह है कि मंडियों में मूंग की मॉडल दरे बढ़कर लगभग 7500 रुपये प्रति क्विंटल हो जाये। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से बाहर से आने वाले व्यापारियों को नये मंडी लायसेंस भी दिये जाएंगे।
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर BJP दफ्तर में प्रदर्शनी: CM डॉ मोहन बोले- PM Modi के नेतृत्व में भारत आर्थिक रूप से सशक्त और सक्षम बना, किसी के साथ भेदभाव नहीं किया
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है। खेती और किसानी राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। प्रदेश में कृषि आधारित उद्योग लगाने के लिए कोई कसर छोड़ी नहीं जा रही है। प्रदेश में कपास उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। गौ-शाला संचालित करने के लिए 20 रुपए से बढ़ाकर प्रति गाय 40 रुपए अनुदान राशि दी जा रही है।
ये भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case: एमपी के सीएम डॉ मोहन का बयान आया सामने, कहा- घटना से आहत हूं, यह एक सबक
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान, फसल चक्र अपना कर उत्पादन में वृद्धि कर सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल में भारतीय किसान संघ, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष कमल सिंह आंजना, चंद्रकात गौर और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा मौजूद रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H