‘मैं ब्रह्मा-विष्णु-महेश को ईश्वर नहीं मानूंगा’, हिन्दू धर्म के खिलाफ बौद्ध धर्म गुरु ने दिलाई शपथ! VIDEO वायरल


कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर हाइकोर्ट परिसर में अंबेडकर मूर्ति विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ कि दूसरी ओर हिंदू धर्म त्यागने की शपथ दिलाने से जुड़ा बड़ा मामला सामने आ गया है। ग्वालियर जिले के भितरवार स्थित धाखड खिरिया में तीन दिवसीय बौद्ध धम्म सम्मेलन में बौद्धचार्य सूरज राही के हिन्दू धर्म त्यागने से जुड़ी शपथ दिलाने का वीडियो आया है। हालांकि कार्यक्रम आयोजक का कहना है कि हिन्दू धर्म त्यागने से जुड़ी शपथ नहीं दिलाई गई है। बल्कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बताई गई 22 प्रतिज्ञाएं दिलाई गई। वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर कोई भी यदि भड़काऊ या गलत जानकारी देता है तो उसके लिए आयोजक जिम्मेदार नहीं है।

दरअसल, भितरवार के धाखड खिरिया में तीन दिवसीय बौद्ध धम्म सम्मेलन का आयोजन 96 गांव जाटव समाज सुधार समिति ने किया था। जिसमें शामिल होने बौद्धचार्य सूरज राही आये थे। इसी कार्यक्रम में दिलाई गई शपथ का एक 04 मिनिट 24 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बौद्धचार्य सूरज राही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हजारों की भीड़ को हिन्दू धर्म और देवी देवताओं के खिलाफ शपथ दिला रहे।

ये भी पढ़ें: परमानंद गिरि महाराज ने ‘कुत्तों’ से की संतों की तुलना, उज्जैन में संत समाज ने फूंका पुतला, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से की ये मांग

शपथ में कहा गया ”मैं ब्रह्मा-विष्णु-महेश को ईश्वर नहीं मानूंगा, उनकी पूजा भी नही करूंगा, मैं राम और कृष्ण को ईश्वर नही मानूंगा, उनकी पूजा कभी नहीं करूंगा। मैं गौरी गणपति आदि हिन्दू धर्म के किसी भी देवी देवताओं को नही मानूंगा, उनकी पूजा नही करूंगा। मैं ईश्वर ने अवतार लिया है इस पर विश्वास नही करूंगा। मैं ऐसा कभी नही मानूंगा की भगवान बुद्ध विष्णु के अवतार है, ऐसे प्रचार को मैं पागलपन और झूठा प्रचार मानता हूं। मैं श्राद्ध कभी नही करूंगा, और न ही कभी पिंडदान करूंगा।”

आगे कहा कि ”मैं बौद्ध धर्म के विरूद्ध कोई भी काम नही करूंगा, मैं कोई भी क्रिया कर्म ब्राहम्णों के हाथों से नही करवाउंगा, मैं इस सिद्धांत को मानूंगा की सभी प्राणी एक समान है। मैं समानता की स्थापना के लिए प्रयत्न करूंगा। मैं भगवान बुद्ध के अष्टांग मार्गो का पूरा पालन करूंगा। मैं भगवान बुद्ध के बताए हुए 10 मान्यताओं का पूरा पालन करूंगा। धर्म के रास्ते पर काम करूंगा, मैं मनुष्य के ऊंच और नीच धर्म मानने वाले पुराने धर्म को त्यागता हूं और बौद्ध को स्वीकार करता हूं, भगवान बुद्ध का धम्म सही धम्म है,मेरा अब नया जन्म हो रहा है- मैं आज यह पवित्र प्रतिज्ञा करता हूं कि आज से बौद्ध धर्म के अनुसार आचरण करूंगा- बौद्धचार्य सूरज राही”

ये भी पढ़ें: सोनम ने शादी के 2 दिन बाद बॉयफ्रेंड को किया था मैसेज! मारने की कही थी बात, इधर राजा रघुवंशी के परिवार ने मेघालय सरकार से मांगी माफी, कड़ी कार्रवाई की मांग

समिति के अध्यक्ष ने कही ये बात

वहीं वीडियो के सामने आने के बाद आयोजक 96 गांव जाटव समाज सुधार समिति के अध्यक्ष रूपेंद्र वर्मा का कहना है कि कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें सिर्फ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बताई गई 22 प्रतिज्ञाएं दिलाई गई थी। हमारा उद्देश्य किसी भी जाति धर्म की भावनाएं आहत करना नहीं है। किसी को अपना धर्म परिवर्तन करने के लिए वह शपथ नहीं दिलाई गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *