नकली धान बीज गोदाम में छापा, SDM के साथ पुलिस और कृषि विभाग ने दी दबिश, ऑफिस-गोदाम सील
नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में छापामार कार्रवाई की गई है। नकली धान बीज के गोदाम में प्रशासनिक टीम ने यह कार्रवाई की है।
वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम मेंहदीवाड़ा का यह पूरा मामला है। यहां नरहरि एग्री प्राईवेट लिमिटेड सीड्स के नाम से गोदाम संचालित किया जा रहा था। प्रशासन को नकली धान बीज गोदाम संचालन की जानकारी मिली थी। जिसके बाद एसडीएम, पुलिस और कृषि विभाग ने संयुक्त दबिश देकर कार्रवाई की।
टीम ने कार्यालय व गोदाम को सील कर दिया है। नमूने लेकर प्रयोगशाला के लिए भेजे जाएंगे। टीम संचालक रविन्द्र बिसेन और भूमेश्वर पटले से पूछताछ में जुट गई है।