JABALPUR NEWS – ज्ञान गंगा कॉलेज के स्टूडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु, मैहर से पढ़ने आया था


ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज, जबलपुर के बीटेक फर्स्ट ईयर स्टूडेंट प्रियांशु त्रिपाठी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। उसके गले में फांसी का फंदा था परंतु उसके पैर जमीन पर थे। वह मैहर का रहने वाला था। उसके परिवार वालों का कहना है कि, उसकी हत्या करके बॉडी को फांसी पर लटकाया गया है। पुलिस का कहना है कि हम इन्वेस्टिगेशन कर रहे हैं। 

मकान मालिक ने पुलिस को बुलाया था

तिलवारा थाना पुलिस के अनुसार शनिवार की रात शास्त्री नगर के एक मकान मालिक द्वारा सूचना दी गई थी। प्रियांशु त्रिपाठी की बॉडी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। उसे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मकान मालिक का कहना था कि उसने काफी देर से दरवाजा नहीं खोला था। इसलिए झांककर देखा तो अंदर प्रियांशु की बॉडी लटकी हुई थी। इसलिए पुलिस को सूचना दी गई।।

4 जून को रिजल्ट के बाद से परेशान था

प्रियांशु के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है कि वह अपने माता-पिता के लिए कुछ नहीं कर पा रहा है। हालांकि पुलिस नोट की अन्य बातों की भी जांच कर रही है। छात्र के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि 4 जून को रिजल्ट आने के बाद से वह काफी परेशान रहने लगा था। उसे कुछ विषयों में बैक आई थी और उसने लोगों से मिलना-जुलना भी कम कर दिया था।

प्रियांशु त्रिपाठी – आत्महत्या नहीं हत्या हुई है

रविवार सुबह छात्र के परिजन मैहर से जबलपुर पहुंचे। उन्होंने छात्र की आत्महत्या पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है। परिजनों के अनुसार, प्रियांशु का शव दो गमछों से बने फंदे पर मात्र ढाई फीट ऊंचाई पर लटका था, जबकि उसके पैर जमीन से छू रहे थे। इसके अलावा मृतक का एक दांत टूटा हुआ था, जिससे जबरदस्ती या संघर्ष की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने छात्र के मोबाइल की साइबर जांच और सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच की मांग की है। 

सभी बिंदुओं पर जांच जारी है: पुलिस 

तिलवारा थाना एएसआई पी.एल. बंसल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी बिंदुओं पर जांच जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, साइबर एनालिसिस और सुसाइड नोट की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। उधर, छात्र का अंतिम संस्कार उसके गृह ग्राम करौंदी में किया जाएगा। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।

मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *