आफत बनी ओवरलोडिंग: बारातियों से भरी पिकअप डिवाइडर से टकरा कर पलटी, 22 से अधिक घायल…
इदरीश मोहम्मद, पन्ना. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में लगातार हो रहे ओवरलोडिंग के कारण सड़कों पर खतरा बढ़ता जा रहा है. रविवार को बारातियों भरी पिकअप डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. जिससे लोगों में चीख-पुकार मच गई. वहीं इस हादसे में 24 से अधिक बाराती घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि यह घटना ककरहटी चौकी के अंतर्गत हुई है. दरअसल, बारात बांधिकाला से तिलहा इंटवा जा रही थी. इस दौरान पिकअप डिवाइडर से टकरा पलट गई और इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- महिला क्लर्क से मोबाइल लूटः बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
हादसे के तुरंत बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है. जबकि 10 लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H