महिला क्लर्क से मोबाइल लूटः बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में गुंडा बदमाशों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई के बाद भी आपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आ पा रही है। प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। ताजा मामला ग्वालियर शहर का है जहां राह चलते महिला क्लर्क से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट कर भाग खड़े हुए। महिला की शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
8 जून महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर का अलौकिक श्रृंगार, यहां कीजिए घर बैठे दर्शन
दरअसल घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के मेन रोड़ की है। 28 वर्षीय महिमा भदोरिया का अज्ञात बाइक सवारों ने मोबाइल लूट ली। पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने की लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित महिला महिमा भदौरिया दतिया नगर पालिका में क्लर्क है। वे दतिया से ड्यूटी कर ग्वालियर लौटी थी। ट्रेन से उतरकर घर जाते वक्त मोबाइल लूट की घटना हुई है। लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। महिला ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। पुलिस ने महिला की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H