MP Morning News: CM डॉ मोहन यादव आगामी योजनाओं को लेकर करेंगे बैठक, अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन, आज इन शहरों में हो सकती है बारिश


शिखिल ब्यौहार, भोपाल. MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादन ने आज का दिन आरक्षित रखा है. सीएम शाम 4 बजे और 6 बजे आगामी योजनाओं को लेकर करेंगे. इन बैठकों में योजनाओं के प्रारूप पर भी चर्चा और मंथन किया जाएगा.

पहली बैठक में मुख्य रूप से नई योजनाओं के प्रारूप, उनके उद्देश्यों, बजट आवंटन और कार्यान्वयन की रणनीतियों पर चर्चा होगी. इसमें संबंधित विभागों के अधिकारी भाग लेंगे. दूसरी बैठक में पहले से प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति, समस्याएं और समाधान पर विचार किया जाएगा. साथ ही, भविष्य की योजनाओं की दिशा तय की जाएगी.

अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन

मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) का प्रांतीय अधिवेशन आज आयोजित हो रहा है. इस अधिवेशन में प्रदेशभर से पदाधिकारी भाग लेंगे. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री कृष्णा गौर सहित कई अन्य मंत्री भी शामिल होंगे.

अधिवेशन की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया करेंगे. मुख्य विषयों में पदोन्नति में आरक्षण, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के अधिकारियों की स्थिति समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. यह अधिवेशन प्रदेश में इन वर्गों के अधिकारियों के अधिकारों और सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है.

ऐसे रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, आज रविवार को नर्मदापुरम, जबलपुर और इंदौर संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं, बाकी क्षेत्रों में उमस की स्थिति बनी रह सकती है. माना जा रहा है कि 13 जून के बाद मानसूनी हलचल में बढ़ोतरी होगी, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. अगले तीन से चार दिनों तक उमस की समस्या भी बनी रह सकती है. इधर, शनिवार को गुना में तापमान सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया है. जहां 40.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *