Newly Married Couple Missing Case: रघुवंशी समाज ने राजा और सोमन मामले में CBI जांच की मांग की
एसआर रघुवंशी, गुना। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर से हनीमून मनाने शिलांग गए रघुवंशी दंपति लापता मामले में समाज मैदान में आ गया है। प्रदेश के अलग अलग जिलों से आये रघुवंशी समाज के लोगों ने गुना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीबीआई जांच और सोनम की सुरक्षित वापसी की मांग की है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो समाज ने भोपाल समेत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन और मेघालय सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी
बता दें कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 22 मई 2025 को शिलांग पहुंचे थे। अगले ही दिन से दोनों लापता हो गए। एनडीआरएफ की टीम की मदद से खोजबीन में राजा रघुवंशी का शव बरामद हो गया, जिनकी हत्या की गई है। वहीं, सोनम रघुवंशी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
जनपद पंचायत सीईओ पर रेप का सनसनीखेज आरोपः युवती की शिकायत पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज
सोनम की जान को खतरा
परिजनों का कहना है कि सोनम की जान को खतरा है और बांग्लादेश सीमा के पास मानव तस्करी की भी आशंका जताई जा रही है। उनकी तलाश में शिलांग पहुंचे भाई गोविंद रघुवंशी और अन्य परिजनों को भी धमकियां मिल रही हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H