सीहोर में CM डॉ मोहन ने 113 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात, श्यामपुर में नया कॉलेज खोलने की घोषणा, केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले- संसदीय क्षेत्र को मॉडल बनाऊंगा


राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीहोर में आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 113 करोड़ के परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने कहा कि पहले आपकी सेवा करने का मौका मिला, अब पीएम के आशीर्वाद से देश की सेवा करने का मौका मिला है। यह सब माटी का प्रताप और आपके आशीर्वाद का फल है।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि मैंने तय किया है कि जिस पद पर रहूं आपके मान-सम्मान में कमी नहीं आने दूंगा। हमारे कॉन्सेप्ट क्लियर हैं, मोहन जी के नेतृत्व में प्रदेश में काम हो रहा है। शिवराज ने कहा कि मुझसे कई गुना बेहतर काम मोहन जी कर रहे हैं। इधर-उधर कोई कयास मत लगाना, मोहनजी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, हम उनके नेतृत्व में खड़े हुए हैं। 

पदयात्रा को लेकर जबरन की खबरें बनीं- शिवराज सिंह चौहान

 पदयात्रा को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसे लेकर जबरन खबरें बनी। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि बुधनी क्षेत्र में पदयात्रा विकसित भारत के लिए पदयात्रा है। उन्होंने कहा कि बुधनी और संसदीय क्षेत्र को मॉडल बनाऊंगा। यह पद यात्रा विकसित भारत के संकल्प के लिए है। पार्टी जो काम कहती है, उसे ध्येय मानकर करता हूं। पार्टी से हटकर मेरी कोई लाइन नहीं है। 

अकेला कलेक्टर विकास नहीं कर सकता- शिवराज सिंह 

केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि देश-प्रदेश का विकास जनता को साथ लिए बगैर नहीं हो सकता। अकेला कलेक्टर विकास नहीं कर सकता बिना गांव के विकास के देश का विकास नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 7 लाख 85 हजार 356 पीएम आवास बनाए जाएंगे। केंद्र सरकार ने इसकी स्वीकृति दी है। प्रदेश में व्यापक स्तर पर सर्वे का काम चल रहा है। जो सूची आएगी वो स्वीकृत होगी। मनरेगा के लिए केंद्र ने 6263 करोड़ का लेबर बजट तय किया है। 

मध्य प्रदेश में बहुत अच्छा काम हुआ है- मोहन यादव 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि मध्य प्रदेश में बहुत अच्छा काम हुआ है। आपके पीछे-पीछे हम भी हैं,2003 के बाद मप्र औऱ 2014 के बाद देश एक जैसी दिशा में चल रही है। मप्र को बनाने में हमारे मुख्यमंत्रियों ने बहुत मेहनत की है। सीएम मोहन ने कहा कि पाकिस्तान के लोग आज हाय रे मोदी, हाय रे मोदी कर रहे हैं। भारत की ओर किसी ने आंख दिखाई तो मोदीजी के नेतृत्व में तीन-तीन बार घर में घुसकर मारा है। सीएम मोहन ने श्यामपुर में कॉलेज, पीएम एक्सीलेंस कॉलेज की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गीता भवन भी बनेगा। मुझे मांगों की सूची दी गई है, सभी मांगें पूरी होंगी। 

प्रदेश में कोई योजना बंद नहीं होगी- मोहन यादव 

सीएम मोहन ने कहा कि बहनों के सुहाग पर हाथ डालने वालों का क्या हश्र होता है, मोदीजी ने बता दिया। शिवराज सिंहजी के नेतृत्व में कृषि मंत्रालय बहुत अच्छा काम कर रहा है। सीएम मोहन ने कहा कि प्रदेश में कोई भी योजना बंद नहीं होगी। धीरे-धीरे कर हम लाड़ली बहनों को तीन हजार देंगे। मुख्यमंत्री ने सीहोर नगर पालिका को 50 करोड़ देने का एलान किया। उन्होंने कहा कि सीहोर में जहां-जहां पानी की जरूरत है वहां-वहां पानी दिया जाएगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *