Eid-ul-Azha: जबलपुर में नमाज के दौरान शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, मुफ्ती-ए-आज़म ने कहा- कर्नल सोफिया जैसी बेटी हर घर में हो, देश की हिफाजत में मुस्लिम कल भी था और आज भी
कुमार इंदर, जबलपुर। Eid-ul-Azha: आज बकरीद के मौके रानीताल स्थित ईदगाह में तमाम मुसलमानों के साथ मध्य प्रदेश के मुफ़्ती-ए-आज़म ने भी नमाज अता की। इस मौके पर मुफ़्ती-ए-आज़म मौलाना डॉक्टर मोहम्मद मुशाहिद रजा कादरी ने कहा कि देश में चल देश में चल रहे हिंदू-मुस्लिम के माहौल पर चिंता जताई। उन्होंने कहा है कि मुसलमानों की अनदेखी न की जाए।

देश को हिंदू-मुसलमानों ने मिलकर कराया आजाद
मुफ्ती-ए-आज़म ने आगे कहा, “देश को हिंदू-मुसलमानों ने मिलकर आजाद कराया है और देश का मुसलमान मुल्क की हिफाजत सरहद से लेकर देश के अंदर तक कर रहा है।” उन्होंने कहा कि मुस्लिम भारत का था है और आगे भी रहेगा।
कर्नल सोफिया कुरैशी की वजह से मुस्लिम समाज का सिर गर्व से उठा
मुफ्ती ए आजम मौलाना डॉक्टर मोहम्मद मुशाहिद रज़ा कादरी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद चर्चा में आई कर्नल सोफिया कुरैशी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सोफिया कुरेशी बेमिसाल औरत है और पूरे मुस्लिम समाज का सिर उनके कारण गर्व से उठा है। उन्होंने दुआ की है कि देश पर मिटने वाली इस तरह की बेटी सभी घरों में दें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H