CSP ख्याति मिश्रा के 8 साल के बेटे को लॉकअप में किया बंद, पिटाई कर डिक्की में किया बंद, NCPCR तक पहुंचा मामला
कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी में CSP ख्याति मिश्रा और उनके तहसीलदार पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा का पारिवारिक विवाद इन दिनों काफी चर्चा में है। बीते दिनों ख्याति मिश्रा के पिता, पति और बेटे के उन पर मारपीट के आरोप लगाए। वहीं जवाब में CSP ने अपने ऊपर हिंसा होने की बात बताई। इस बीच उनके 8 साल के बेटे को डिक्की में डालने और 5 घंटे तक लॉकअप में बंद करने का मामला सामने आया है।
तहसीलदार पति ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से की शिकायत
दरअसल, CSP ख्याति मिश्रा के तहसीलदार पति शैलेन्द्र शर्मा ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से शिकायत की है। जिसमें कहा गया है कि पुलिस ने 8 साल के बेटे को बिना किसी अपराध लॉकअप में रखा। जिससे उसके बाल अधिकारों का हनन हुआ है।
तत्कालीन एसपी के इशारे पर पिटवाने के आरोप
शिकायत में कहा गया है कि 31 मई को जब तहसीलदार का बेटा अपने नाना के साथ मऊगंज से कटनी आया, तब सीएसपी आवास में परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि यह सब तत्कालीन एसपी अभिजीत रंजन के इशारे पर किया गया।
बच्चे को 5 घंटे तक लॉकअप में बंद रखा
तहसीलदार की ओर से आरोप लगाया गया है कि पुलिसकर्मियों ने न केवल परिजनों को मारा, बल्कि आठ साल के बच्चे को भी पीटा और उसे गाड़ी की डिक्की में डालकर थाने ले गए। बच्चे को करीब 5 घंटे तक लॉकअप में रखा गया, उस दौरान उसके माता-पिता भी मौजूद नहीं थे।
घटना में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग
शिकायत में यह भी कहा गया है कि एसडीओपी प्रभात शुक्ला, कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह और महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा इस घटना में शामिल थे। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही तत्कालीन एसपी रंजन और एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया पर भी कार्रवाई की अपील की गई है।
पिता ने बेटी ख्याति मिश्रा पर लगाए थे पिटवाने के आरोप
बता दें कि सीएसपी ख्याति मिश्रा के पिता नागेंद्र मिश्रा ने बताया था, “मैं ख्याति के बेटे को लेकर उसके घर गया था। उसने चांटा मारने कहा, जिसके बाद पुलिसकर्मी मुझे मारने लगे।” वहीं ख्याति मिश्रा के बेटे ने भी उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H